scorecardresearch
 

'लेके प्रभु का नाम' सलमान ने की सिंगर अरिजीत सिंह से दोस्ती, टाइगर भूला 10 साल पुरानी दुश्मनी

अरिजीत सिंह ने सलमान खान की फिल्म के लिए अपना पहला गाना गाया है. इससे साफ है कि दोनों सितारों के बीच की जंग अब खत्म हो गई है. 'टाइगर 3' के पहले गाने का नाम 'लेके प्रभु का नाम' है. इस गाने के पहले लुक में सलमान खान को अपनी हीरोइन कटरीना कैफ के साथ देखा जा सकता है.

Advertisement
X
सलमान खान, कटरीना कैफ
सलमान खान, कटरीना कैफ

सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान को एक बार फिर रॉ एजेंट अविनाश सिंह राठौड़ उर्फ टाइगर के रूप में देखेंगे. मूवी में सलमान खान दमदार एक्शन करते दिखने वाले हैं. 'टाइगर 3' के ट्रेलर ने चाहनेवालों के मन में जोश भर दिया था और अब इसके पहले गाने का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इस गाने की खास बात ये है कि इसे बॉलीवुड के फेवरेट सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है.

टाइगर 3 के लिए अरिजीत ने गाया गाना 

जी हां, अरिजीत सिंह ने सलमान खान की फिल्म के लिए अपना पहला गाना गाया है. इससे साफ है कि दोनों सितारों के बीच की जंग अब खत्म हो गई है. 'टाइगर 3' के पहले गाने का नाम 'लेके प्रभु का नाम' है. इस गाने के पहले लुक में सलमान खान को अपनी हीरोइन कटरीना कैफ के साथ देखा जा सकता है.

पोस्टर में सलमान ब्लैक शर्ट और पैंट पहने खड़े हैं. उन्होंने काला चश्मा भी लगाया हुआ है, जिसमें उनका स्वैग ही अलग है. वहीं कटरीना कैफ लॉन्ग रेड बूट्स, रेड क्रॉप टॉप और व्हाइट शॉर्ट्स पहने हैं. उन्होंने फेदर जैकेट भी पहनी है. सलमान ने गाने के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'पहले गाने की पहली झलक. #LekePrabhuKaNaam! ओह हां, ये है अरिजीत सिंह का पहला गाना मेरे लिए. ये गाना 23 अक्टूबर को आएगा. टाइगर 3 थिएटरों में दिवाली के दिन 12 नवंबर को रिलीज होगी.'

Advertisement

क्यों हुई थी सलमान-अरिजीत में लड़ाई? 

ये पहली बार है जब सिंगर अरिजीत सिंह, सलमान खान की किसी फिल्म में गाना गा रहे हैं. इससे पहले सुपरस्टार ने सिंगर को एकदम ब्लैकलिस्ट किया हुआ था. सलमान की अरिजीत से नाराजगी साल 2014 में शुरू हुई थी. एक अवॉर्ड शो को सलमान खान होस्ट कर रहे थे और अरिजीत सिंह ने उसमें एक अवॉर्ड जीता था. सेरेमनी के दौरान स्टेज पर हुई दोनों सितारों के बीच का मजाक ईगो की जंग में बदल गया था.

तब अरिजीत सिंह फिल्म इंडस्ट्री में नए आए थे. अपने काम में बिजी होने के चलते वो कैजुअल आउटफिट और चप्पल पहने अवॉर्ड शो में आधी रात को पहुंचे थे. फंक्शन में अरिजीत ने अपने गाने के लिए अवॉर्ड मिला तो वो स्टेज पर उसे होस्ट सलमान और रितेश देशमुख से लेने पहुंचे. यहां अरिजीत सिंह का हुलिया देख सलमान खान बोले, 'तू है विनर?' इसके जवाब में सिंगर ने कहा, 'आप लोगों ने सुला दिया.' उनकी ये बात सलमान को अच्छी नहीं लगी और वो नाराज हो गए.

अरिजीत ने मांगी माफी, नहीं हुआ सलमान पर असर

अवॉर्ड शो से कोलकाता वापस जाने तक अरिजीत सिंह को अपनी गलती का एहसास हो गया था. उन्होंने वापस जाकर सलमान से माफी भी मांगी. लेकिन बात हाथ से निकल चुकी थी. सलमान की अरिजीत के लिए नाराजगी पहली बार तब जाहिर हुई जब मीत ब्रोज ने उनकी फिल्म 'किक' के लिए अरिजीत संग रिकॉर्ड किया एक गाना ड्रॉप कर दिया. प्रीतम ने भी 'बजरंगी भाईजान' के लिए अरिजीत की आवाज का इस्तेमाल करने से हाथ खींच लिये थे.

Advertisement

अरिजीत सिंह ने सलमान खान से कई बार माफी मांगी, लेकिन सुपरस्टार उन्हें माफ करने के मूड में बिल्कुल नहीं थे. सलमान ने सिंगर से कहा था कि उन्हें अवॉर्ड शो की इज्जत करनी चाहिए थी और ढंग के कपड़े पहनकर आना चाहिए था. अरिजीत को लगा कि सब ठीक हो गया है. लेकिन ऐसा नहीं था.

इसके बाद 'बजरंगी भाईजान', 'सुल्तान' और दूसरी फिल्मों से उनके गाने रिजेक्ट हुए. बाद में अरिजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल लेटर के जरिए सलमान खान संग रिश्ते ठीक करने की कोशिश की थी. लेकिन बाद में उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दिया. इतने सालों बाद अब दोनों सितारों के रिश्ते ठीक हो गए हैं और अरिजीत ने सलमान के लिए अपना पहला गाना गा लिया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement