
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म के बिना ईद कुछ अधूरी सी रहती है. पिछले 4 सालों से ईद के मौके पर सलमान की कोई फिल्म थिएटर्स में नहीं रिलीज हुई. इसलिए इस बार जब वो ईद पर थिएटर्स में वापस लौट रहे हैं, तो बॉक्स ऑफिस को उनसे बहुत उम्मीदें हैं.
डायरेक्टर फरहाद सामजी के साथ सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' इस ईद पर थिएटर्स में रिलीज हो रही है. 21 अप्रैल, शुक्रवार को फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो रही है और ये ईद वाला वीकेंड है. सोमवार से फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और अब ट्रेड एक्सपर्ट्स की नजरें 'किसी का भाई किसी की जान' के कलेक्शन का इंतजार करने लगी हैं.

'दबंग' से लेकर 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' तक, ईद पर रिलीज हुई सलमान की फिल्मों ने जमकर कमाई की है. ऐसे में उनकी नई फिल्म को लेकर जनता और ट्रेड एक्सपर्ट्स दोनों में एक्साइटमेंट है. सलमान की फिल्में ईद के मौके पर जोरदार ओपनिंग करती रही हैं. आइए बताते हैं सलमान किस तरह बॉक्स ऑफिस के लिए भी ईद का सेलिब्रेशन लेकर आते हैं.
कहां से शुरू हुआ सलमान और ईद का बॉक्स ऑफिस कनेक्शन
सलमान के करियर की सबसे बड़ी हिट्स में से एक, 'नो एंट्री' 2005 में रिलीज हुई थी. लेकिन इसके बाद उन्होंने लाइन से 'क्योंकि' 'सावन' 'बाबुल' 'जान-ए-मन' और 'सलाम-ए-इश्क' जैसी फ्लॉप फिल्में कीं. कुछ ही साल पहले एक नई सदी की शुरुआत हुई थी और इस दौर में 90s के स्टार्स के फ्यूचर को लेकर सवाल भी उठ रहे थे. पूरे 2006 में सलमान की फिल्में तो कई रिलीज हुईं, मगर बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाईं. 2007 में आखिरकार 'पार्टनर' सलमान के लिए एक बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट बनकर आई. मगर इसके बाद सलमान की 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' 'हीरोज' और 'युवराज' लाइन से फ्लॉप हो गईं. सलमान के स्टारडम पर सवाल उठने शुरू हो गए और उनके फैन्स का उत्साह थोड़ा हल्का पड़ने लगा.

2009 में 18 सितंबर को 'वांटेड' में सलमान राधे भाई बनकर आए. पिछले लगभग 5 सालों से फैमिली-ड्रामा और कॉमेडी टाइप की फिल्मों में नजर आए सलमान, जब तोड़फोड़ एक्शन अवतार में स्क्रीन पर आए, तो थिएटर्स का माहौल ही बदल गया. शुक्रवार को रिलीज हुई 'वांटेड' को, 21 तारीख को ईद का साथ मिला. शुक्रवार को 5.15 करोड़ रुपये से ओपनिंग करने वाली फिल्म ने, सोमवार को भी पकड़ बनाए रखी और ज्यादा गिरावट के बिना 4.80 करोड़ रुपये कमा डाले.
ईद सलमान के लिए लकी साबित हुई और यहां से उन्होंने अपनी आने वाली फिल्मों के लिए ईद की रिलीज पक्की कर ली. 2009 से 2019 तक हर ईद पर सलमान की फिल्म थिएटर्स में पहुंची है, सिवाय 2013 के. उस साल सलमान ने कोई फिल्म ही नहीं की थी.
ईद पर सलमान की सॉलिड ओपनिंग

सलमान के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड में सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन ईद पर रिलीज हुई फिल्म से दर्ज हुआ है. 2019 में उनकी फिल्म 'भारत' को 42.30 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. सलमान की फिल्मों के टॉप 5 ओपनिंग कलेक्शन कुछ इस तरह हैं:
1. भारत (2019)- 42.30 करोड़ रुपये
2. प्रेम रतन धन पायो (2015)- 40.35 करोड़ रुपये
3. सुल्तान (2016)- 36.54 करोड़ रुपये
4. टाइगर जिंदा है (2017)- 34.10 करोड़ रुपये
5. एक था टाइगर (2012)- 32.93 करोड़ रुपये
सलमान की टॉप 5 ओपनिंग में से 3 (भारत, सुल्तान और एक था टाइगर) ईद पर रिलीज हुई हैं. और ये तीनों उनकी सबसे बड़ी हिट्स में गिनी जाती हैं.
ईद का स्पेशल फायदा
'वांटेड' की ही तरह सलमान की कई फिल्मों को पहले दिन नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस रन के बीच में ईद मिली है. इसका फायदा ये हुआ कि वीकेंड न होने के बावजूद फिल्म की अच्छी कमाई हो गई. जैसे- 2012 में 'एक था टाइगर' 15 अगस्त को रिलीज हुई और ईद थी 20 तारीख को. पहले दिन 32.93 करोड़ रुपये कमाकर शुरुआत करने वाली फिल्म ने छठे दिन भी 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. जबकि बीच में 3 दिन इसकी कमाई 17 करोड़ से कम थी. ऐसे ही 2014 में 'किक' ने शुक्रवार को 26.40 करोड़ की ओपनिंग के साथ शुरुआत की. मंगलवार को ईद थी और 5वें दिन फिल्म ने ऑलमोस्ट 29 करोड़ का कलेक्शन किया. जबकि सोमवार को इसकी कमाई 15 करोड़ भी नहीं थी.
2009 से 2019 तक सलमान की 10 फिल्में ईद पर रिलीज हुई हैं. जहां इनमें से अधिकतर फिल्में सलमान की सबसे बड़ी हिट्स में गिनी जाती हैं. वहीं, ईद का ही फायदा रहा जो सलमान की 'ट्यूबलाइट' और 'रेस 3' जैसी फिल्में भी फ्लॉप नहीं हुईं, जिन्हें जनता ने खास पसंद नहीं किया था.
एक दशक का रिकॉर्ड और 'किसी का भाई किसी की जान'
पिछले एक दशक की बात करें तो सलमान की ईद रिलीज को बॉक्स ऑफिस पर कम से कम 21 करोड़ रुपये की ओपनिंग तो मिली ही है. जबकि 'भारत' से उनका टॉप ओपनिंग कलेक्शन, 42.30 करोड़ रुपये भी इसी बीच आया है. लॉकडाउन के बाद से बॉक्स ऑफिस का ट्रेंड कहता है कि अगर जनता फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड नहीं है, या फिल्म में कोई अनोखा नॉवेल्टी फैक्टर नहीं है, तो फिल्म की बड़ी ओपनिंग मुश्किल हो जाती है.

2023 में बॉलीवुड का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड देखें तो एक तरफ 'पठान' में शाहरुख खान ने 4 साल बाद कमबैक किया. दूसरी तरफ रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' लंबे समय बाद आई रोमांटिक-कॉमेडी थी. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. सलमान लॉकडाउन के बाद 'राधे' (2021) के साथ ओटीटी पर और आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम' (2021) में कैमियो करते नजर आ चुके हैं. लेकिन 'किसी का भाई किसी की जान' 4 साल बाद उनकी थिएटर वापसी है. ऊपर से ईद पर सलमान का लौटना एक नॉवेल्टी फैक्टर की तरह काम कर सकता है.
अब फैन्स और ट्रेड एक्सपर्ट्स की नजर इस बात पर रहेगी कि 'किसी का भाई किसी की जान' का ओपनिंग कलेक्शन 21 करोड़ से कितना आगे जाता है और 42 करोड़ के कितना करीब पहुंचता है.