scorecardresearch
 

कभी आम‍िर खान ने खाई थी सलमान संग काम नहीं करने की कसम, लेकिन अब बदल गया है इरादा

आज भले ही बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और भाईजान सालमान खान अच्छे दोस्त हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब आमिर ने सलमान के साथ कभी काम न करने की कसम खा ली थी. उन्हें सलमान खान लापरवाह इंसान लगते थे.

Advertisement
X
bigg boss 18
bigg boss 18

बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान और आमिर खान को एक साथ देख कर फैंस काफी खुश हो रहे हैं. आमिर खान बिग बॉस 18 में बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर के साथ आए थे. बातचीत के दौरान दोनों ने फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' का कई किस्से शेयर किए. 

आज भले ही बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और भाईजान सालमान खान अच्छे दोस्त हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब आमिर ने सलमान के साथ कभी काम न करने की कसम खा ली थी. उन्हें सलमान खान बदतमीज और लापरवाह इंसान लगते थे. 

आमिर ने सलमान के साथ काम न करने की कसम खाई थी

बातचीत के दौरान, सलमान खान ने कहा कभी आमिर ने मेरे साथ काम नहीं करने की कसम खाई थी. इसपर आमिर खान कहते हैं, सालों बाद उन्हें एक वीडियो मिला जिसमें 'अंदाज अपना-अपना' में उनके परफॉर्मेंस की सलमान खान ने तारीफ की थी. "मैंने वह वीडियो पहले कभी नहीं देखा था, मैंने इसे 30 साल बाद देखा है.  आमिर खान आगे कहते हैं, 'उन्होंने उस क्लिप में बहुत प्यार से मेरी तारीफ की'. इस वीडियो को देख कर आमिर खान काफी इमोशनल हो गए और उन्होंने सलमान खान के साथ भी इस पुरानी क्लिप को शेयर किया.'

Advertisement

सलमान खान को जानने में थोड़ा समय लगा

उसके बाद, सलमान खान ने एक इंटरव्यू का जिक्र किया. वह कहते हैं, 'मैंने एक इंटरव्यू देखा है, जिसमें आमिर ने सेट पर लेट आने को लेकर मेरी शिकायत की थी.' सलमान आगे कहते हैं, आमिर ने कहा था, 'हमारी कभी नहीं बनी. आज के बाद इससे छुटकारा. इसके साथ तो मैं जिंदगी में कभी काम नहीं करूंगा.'

इस पर आमिर खान कहते हैं, "उस समय मेरी यही फीलिंग थी, लेकिन अब मेरी फीलिंग बदल गई है. समय के साथ मैं जान गया हूं कि आखिर सलमान कौन हैं. हालांकि, इसमें थोड़ा समय लगा.'

2013 में कॉफी विद करण सीजन 4 में आमिर खान ने कहा था कि वो सलमान के साथ काम नहीं करना चाहते थे. उन्हें सलमान पसंद नहीं थे. फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' के दौरान लगता था कि सलमान बहुत ही लापरवाह इंसान हैं. इसके बाद उन्होंने कसम खा ली थी कि वो कभी उनके साथ काम नहीं करेंगे.

सलमान ने बताया झगड़े का मेन कारण

सलमान खान झगड़े का मेन कारण बताते हुए कहते हैं, बात यह थी कि उस समय आमिर एक फिल्म कर रहे थे और मैं 15 फिल्में कर रहा था. आमिर सुबह 7 बजे सेट पर पहुंच जाते थे जबकि, मैं दूसरी फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद आता था.

Advertisement

'अंदाज अपना-अपना'

सलमान खान और आमिर खान की फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' 1994 में आई थी. यह फिल्म बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में से एक मानी जाती है. इस फिल्म को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में सलमान खान और आमिर खान के साथ -साथ रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement