scorecardresearch
 

सलमान के करीबी होने की वजह से हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या? सवाल पर ये बोले पिता सलीम खान

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से पूरे बॉलीवुड में डर का माहौल है. बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली. वहीं, दूसरी तरफ सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिल रही धमकियों ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है. इसी बीच अब सलीम खान ने बेटे के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या पर रिएक्ट किया है. 

Advertisement
X
सलीम खान और सलमान खान
सलीम खान और सलमान खान

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से पूरे बॉलीवुड में दहशत है. बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली है. वहीं, दूसरी तरफ सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिल रही धमकियों ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है. खान परिवार भी दबंग खान की सेफ्टी को लेकर परेशान है. इसी बीच अब सलीम खान ने बेटे के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या पर रिएक्ट किया है.

बाबा सिद्दीकी की हत्या पर क्या बोले सलीम खान?

ABP संग बातचीत में सलीम खान से पूछा गया कि क्या सलमान के करीबी होने की वजह से बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई है? इससे 'दबंग' खान के पिता और दिग्गज राइटर सलीम खान ने साफ इनकार किया. सलीम खान ने कहा कि उनके परिवार को सलमान और बाबा सिद्दीकी की हत्या के बीच कोई संबंध नहीं दिखता है. वो ये समझ ही नहीं पा रहे हैं कि बाबा सिद्दीकी की हत्या को सलमान से कैसे जोड़ा जा सकता है. 

सलमान के पिता ने कहा, परिवार का मानना ​​है कि भले ही लॉरेंस बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल हो, लेकिन इसका सलमान से कोई संबंध नहीं है. यह एक अलग मद्दा है. 

सलीम खान आगे बोले, बाबा सिद्दीकी अच्छा दोस्त था. बहुत पुराना दोस्त था. अफसोस तो हुआ. अब क्या कर सकते हैं. बहुत से लोगों की उसने मदद भी की थी.

Advertisement

सलमान के बिश्नोई समाज से माफी मांगने पर क्या बोले सलीम खान?

बता दें कि सलमान पर साल 1998 में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान काले हिराण का शिकार करने का आरोप है. इसके चलते लॉरेंस बिश्नोई चाहता है कि सलमान बिश्नोई समाज से माफी मांगे. इसपर सलीम खान ने कहा- माफी मांगने का मतलब ये स्वीकार करना है कि मैंने मारा है. सलमान ने कभी किसी जानवर को नहीं मारा. हमने कभी किसी कॉकरोच को भी नहीं मारा. हम इन सब चीजों में यकीन नहीं रखते हैं. सलीम खान ने आगे सवाल करते हुए कहा- सलमान किससे जाकर माफी मांगे? आपने कितने लोगों से माफी मांगी है. कितने जानवरों की आपने जान बचाई है?

सलमान को बताया बेगुनाह
बेटे सलमान को बेगुनाह बताते हुए सलीम खान ने कहा- सलमान ने कोई गुनाह किया है. आपने देखा है? आपको मालूम है? जांच पड़ताल की है? हमने तो कभी बंदूक भी नहीं यूज की. सलमान ने कहा मैं तो था भी नहीं उस टाइम. वो मुझसे झूठ नहीं बोलेगा. उसको नहीं शौक जानवर मारने का. वो जानवरों से मोहब्बत करता है. 

बढ़ाई गई सलमान खान की सिक्योरिटी
सलमान खान को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y प्लस सिक्योरिटी दी गई है. इसमें उनके साथ 11 सुरक्षाकर्मी रहेंगे. इन 11 सुरक्षाकर्मियों में एक या दो कमांडो होंगे. साथ ही सुरक्षाकर्मियों में 2 पीएसओ होंगे. एक पुलिस एस्कॉर्ट की गाड़ी सलमान के साथ चलेगी. सभी हथियारों को चला पाने में सक्षम एक कॉन्स्टेबल हर वक्त सलमान के साथ रहेगा. जिस भी इलाके में शूटिंग के लिए सुपरस्टार जाएंगे, वहां के पुलिस स्टेशन को पहले से अलर्ट पर रखा जाएगा. सलमान जहां भी शूटिंग करेंगे वहां पर पुलिस की एक टीम निगरानी करेगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement