अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म 'सैयारा' की रिलीज में अब 24 घंटे से भी कम वक्त बचा है. मगर पिछले कुछ घंटों में इस फिल्म ने पूरे फिल्म ट्रेड को जिस तरह सरप्राइज किया है, वो अपने आप में बॉलीवुड के लिए इस वक्त की सबसे बड़ी स्टोरी है. हाल ही में जब डायरेक्टर मोहित सूरी की इस म्यूजिकल लव स्टोरी फिल्म का ट्रेलर आया था तब यंग ऑडियंस में इसके लिए एक्साइटमेंट तो नजर आई थी. मगर इस एक्साइटमेंट को सही तरीके से शायद ही कोई जज कर पाया हो.
दो न्यूकमर एक्टर्स की फिल्म 'सैयारा' के लिए ऐसी एडवांस बुकिंग हुई है कि ये साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्मों के साथ रेस में उतर चुकी है. पहले ही दिन 'सैयारा' का जलवा थिएटर्स में बहुत तगड़ा धमाका करने वाला है. आइए बताते हैं क्या है फिल्म की एडवांस बुकिंग का हाल और इसकी ओपनिंग कैसी होने वाली है.
कैसी है 'सैयारा' की एडवांस बुकिंग?
ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि गुरुवार दोपहर तीन बजे तक 'सैयारा' के लिए, नेशनल चेन्स में लगभग 1.45 लाख टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं. फिल्म की रिलीज जैसे-जैसे पास आती है, बुकिंग और तेज होती है. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि गुरुवार का दिन खत्म होने तक नेशनल चेन्स में 'सैयारा' के एडवांस टिकट की बुकिंग 2 लाख से 2.25 लाख तक पहुंच सकती है. जैसा इस फिल्म का क्रेज नजर आ रहा है, एडवांस बुकिंग इस अनुमान से भी आगे जा सकती है.
इस साल रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर के लिए नेशनल चेन्स में, 1 लाख 43 हजार टिकट एडवांस में बुक हुए थे. गुरुवार दोपहर में ही 'सैयारा' ने सलमान की फिल्म को एडवांस बुकिंग में पीछे छोड़ दिया है. 2025 में बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म 'छावा' के लिए नेशनल चेन्स में फाइनल एडवांस बुकिंग 2 लाख 23 हजार टिकटों की थी. यानी 'सैयारा' की एडवांस बुकिंग रिलीज से पहले तक, 'छावा' से भी ज्यादा हो सकती है.
क्यों हो रही 'सैयारा' के लिए जोरदार एडवांस बुकिंग?
'सैयारा' के ट्रेलर में ही जनता को डायरेक्टर मोहित सूरी की पॉपुलर फिल्मों 'आशिकी 2' और 'एक विलेन' जैसा फील नजर आने लगा था. ट्रेलर में ही फिल्म के गानों की धुनों ने लोगों का ध्यान खींचा था. ये गाने रिलीज होने के बाद जबरदस्त पॉपुलर हो चुके हैं. 'सैयारा' का टाइटल ट्रैक, 'बर्बाद', 'हमसफर' और 'तुम हो तो' जैसे गाने जमकर पॉपुलर हुए हैं. सोशल मीडिया की रील्स पर इन गानों की पॉपुलैरिटी ने भी फिल्म की चर्चा को यंग ऑडियंस तक पहुंचाया है.
'सैयारा' की जबरदस्त एडवांस बुकिंग के पीछे एक वजह टिकटों पर मिल रहा डिस्काउंट और ऑफर भी हैं. बुक माय शो पर फिल्म के टिकट पर 50% का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. जबकि डिस्ट्रिक्ट ऐप पर फिल्म के एक टिकट के साथ दूसरा टिकट बुक करने पर लुभाऊ ऑफर और डिस्काउंट उपलब्ध हैं.
कितना होगा 'सैयारा' का ओपनिंग कलेक्शन?
'सैयारा' के एडवांस टिकटों की गिनती भले दिन के अंत में 'छावा' से ज्यादा पहुंच जाए. लेकिन फिल्म के ऑफर और डिस्काउंट की वजह से प्रति टिकट होने वाली कमाई थोड़ी घटेगी. लेकिन इसकी भरपाई भारी बुकिंग से हो जाएगी. 'सैयारा' से कम बुकिंग वाली 'रेड 2', 'हाउसफुल 5' और 'सिकंदर' जैसी फिल्मों ने पहले दिन 20 करोड़ से 27 करोड़ के बीच ओपनिंग कलेक्शन किया है. हालांकि 'सैयारा' इन फिल्मों की स्टारपावर की बराबरी तो नहीं ही कर सकती.
रिपोर्ट्स बताती हैं कि मेकर्स यशराज फिल्म्स ने 'सैयारा' को 2000 स्क्रीन्स से कम पर रिलीज करने का प्लान बनाया था. मगर एडवांस बुकिंग में एक्साइटमेंट देखने के बाद स्क्रीन काउंट और बढ़ भी सकता है. दिल्ली के कई थिएटर्स में शोज तेजी से भर रहे हैं और कुछ थिएटर्स अब पहले दिन 'सैयारा' के एक्स्ट्रा शोज भी ओपन करने लगे हैं. ऐसे में ये कहना सुरक्षित होगा कि फिलहाल अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 18-20 करोड़ की रेंज में ओपनिंग के लिए तैयार नजर आ रही है.
शुक्रवार को 20 करोड़ का आंकड़ा छूते ही 'सैयारा' अजय देवगन की 'रेड 2' से आगे निकल जाएगी जिसकी ओपनिंग 19.71 करोड़ थी और साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन जाएगी. माहौल देखते हुए ये कोई बड़ी बात नहीं होगी अगर 'सैयारा' का ओपनिंग कलेक्शन 20 करोड़ से भी आगे पहुंच जाए. इतना तय है कि न्यूकमर्स की ये फिल्म पहले दिन सरप्राइज करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जब शनिवार से टिकटें अपने नॉर्मल प्राइस पर बिकेंगी तब 'सैयारा' की कमाई कैसी रहेगी. फिल्म का क्रेज तो जेनुइन लग रहा है और यूथ को इसकी कहानी अपील कर रही है. ऐसे में शनिवार-रविवार को अगर 'सैयारा', अपनी धमाकेदार ओपनिंग का लेवल बरकरार रखने में कामयाब हुई तो ये अभी तक 2025 की सबसे बड़ी बॉलीवुड सक्सेस स्टोरी होगी.