scorecardresearch
 

500 करोड़ के हीरे की चोरी, जयदीप-सैफ ने मि‍लकर बनाया प्लान, रिलीज हुआ ज्वेल थीफ ट्रेलर

सैफ अली खान पर हमला हुए काफी समय बीत चुका है. अब वो वापस अपने काम पर लौट चुके हैं. कुछ समय पहले उनकी नई फिल्म 'ज्वेल थीफ' का टीजर रिलीज हुआ था जिसपर लोगों ने बढ़िया रिस्पॉन्स दिया था. अब इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है जो मजेदार है.

Advertisement
X
जयदीप अहलावत, सैफ अली खान
जयदीप अहलावत, सैफ अली खान

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जब हमला हुआ था, तब पूरा बॉलीवुड शॉक हो गया था. वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मगर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के कुछ ही समय के बाद वो अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशनल इवेंट पर पहुंच गए थे. सैफ की नई फिल्म 'ज्वेल थीफ' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है जिसका टीजर नेटफ्लिक्स के इवेंट में लॉन्च हुआ था. अब हाल ही में इसका ट्रेलर भी लॉन्च किया गया है जो मजेदार है.

Advertisement

सैफ-जयदीप की 'ज्वेल थीफ' का ट्रेलर हुआ रिलीज, चोर बने सैफ

सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की नेटफ्लिक्स फिल्म ज्वेल थीफ का ट्रेलर फिल्म की रिलीज से कुछ दिनों पहले रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर की शुरुआत जयदीप से होती है जिसे अफ्रीका का सबसे कीमती हीरा किसी भी हालत में चाहिए होता है. जिसकी कीमत 500 करोड़ रुपये होती है. वो हीरा अफ्रीका से मुंबई आ रहा होता है और उसे पास हीरा चुराने का बस यही मौका होता है. वो इस काम के लिए एक हाई क्लास चोर यानी सैफ को हायर करता है. 

देखें सैफ की फिल्म 'ज्वेल थीफ' का नया ट्रेलर:

सैफ दुनियाभर में बहुत सारी बड़ी-बड़ी चोरियां कर चुके होते हैं. वो एक मोस्ट वॉन्टेड क्रिमिनल हैं जिसे पकड़ने पुलिस (कुणाल कपूर) उसके पीछे लगी होती है. ट्रेलर में हमें ये भी बताया जाता है कि जयदीप काम होने के बाद अपने पार्टनर को मार देता है. यानी जब हीरा चोरी हो जाएगा, तब वो सैफ को भी मार देगें. मगर सैफ को हीरा चोरी होने के बाद हिस्से का आधा यानी 250 करोड़ चाहिए. अब क्या जयदीप सैफ को मारकर हीरा अपने पास रखेंगे या सैफ हीरा चुराकर अपने पास रख लेंगे?

Advertisement

ये तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा. फिल्म 'ज्वेल थीफ' में फीमेल लीड के तौर पर एक्ट्रेस निकिता दत्ता भी शामिल हैं. वो फिल्म में जयदीप की पत्नी का किरदार निभा रही है. 'ज्वेल थीफ' को कुकी गुलाटी और रूबी ग्रेवाल ने डायरेक्ट किया है. इसके प्रोड्यूसर 'पठान', 'वॉर' और 'फाइटर' जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं. ये फिल्म 25 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement