सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी और लोकप्रियता से दुनिया वाकिफ है. सचिन के बाद अब उनके बच्चे भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बना रहे हैं. मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर दिनों-दिन काफी पॉपुलर होती जा रही हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वक्त-वक्त पर सारा अकसर फोटोज और वीडियोज भी शेयर करती हैं. कमाल की बात ये है कि सारा के हर पोस्ट वायरल भी होते रहते हैं. जैसे इस वक्त उनके डांस वीडियो की चर्चा हो रही है.
सोशल मीडिया पर छाया सारा का वीडियो
बॉलीवुड डेब्यू से पहले सारा तेंदुलकर अपने वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं. वीडियो में उनके साथ जावेद जाफरी की बेटी अलाविया जाफरी भी हैं. वायरल वीडियो में सारा को एपी ढिल्लन के कंसर्ट को एंजॉय करते देखा सकता है. एपी ढिल्लन एक कनाडियन पंजाबी सिंगर और रैपर हैं, जिनके कंसर्ट में जाने वाला शख्स झूमे बिना रह पाता.
Anil Kapoor के बर्थडे पर अर्जुन कपूर ने किया विश, बताया 2060 में कैसे दिखेंगे दोनों
मुंबई के ग्रैंड हयात में हुए कंसर्ट में सारा भी अपने दोस्त के साथ मस्ती करती हुई दिख रही हैं. सारा के चेहरे पर इस शाम की खुशी और चमक देखी जा सकती है. वीडियो में सारा एपी ढिल्लन के गाने 'ब्राउन मुंडे' पर थिरकती दिख रही हैं. सारा के साथ उनकी दोस्त अलाविया (जावेद जाफरी की बेटी) भी मस्ती के मूड में दिख रही हैं. सारा के डांस वीडियो को अब तक कई लोगों द्वारा शेयर किया जा चुका है.
राजामौली की फिल्म RRR की स्टारकास्ट को कितनी मिल रही फीस, सबसे ज्यादा किसने किया चार्ज?
मॉडलिंग में हो चुकी है सारा की एंट्री
सारा के बॉलीवुड डेब्यू का पता नहीं, लेकिन उनकी मॉडलिंग में एंट्री हो चुकी है. कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वो क्लोदिंग ब्रैंड के विज्ञापन में नजर आ रही थीं. इसके अलावा उनकी एक और फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वो बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के साथ दिख रहीं थीं.
सारा सोशल मीडिया पर तो छा चुकी हैं. देखते हैं कि वो बॉलीवुड में अपना कमाल कब दिखाती हैं.