scorecardresearch
 

BB 15: Abhijeet Bichukale ने किया टॉवल डांस, देखकर नहीं रुकेगी हंसी

अभिजीत बिचुकले का मस्तीभरा अंदाज देख कर सभी घरवाले शॉक्ड हैं. राखी सावंत, प्रतीक सहजपाल और उमर तो हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं. प्रोमों में प्रतीक बिचुकले से कहते हैं कि वो कैमरे के सामने हैं, जिसके बाद अभिजीत फौरन टावल नीचे कर लेते हैं.

Advertisement
X
करण कुंद्रा, अभिजीत बिचुकले
करण कुंद्रा, अभिजीत बिचुकले
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अभिजीत बिचुकले बने संवारिया
  • घर में छाई राखी-अभिजीत की नौटंकी
  • क्या क्रिसमस पर मिलेंगे टूटे दिल?

Bigg Boss 15: काफी वक्त बाद बिग बॉस हाउस में हंसी-ठिठोली देखने को मिलने वाली है. क्रिसमस के मौके पर बिग बॉस कंटेस्टेंट आपस में मस्ती-मजाक करते दिखाई देंगे. बिग बॉस हाउस के सदस्य कुछ पल के लिये बीती बातें भूल कर खुशियों का जश्न मनाते दिखाई देंगे. इस दौरान अभिजीत बिचुकले और राखी सावंत अपनी अतरंगी हरकतों से शो के दर्शकों को खूब हंसाने वाले हैं. 

अभिजीत बिचुकले बने संवारिया
हमेशा कंट्रोवर्सी के लिए मशहूर रहने वाले अभिजीत बिचुकले आज शो में एक अलग अंदाज में दिखाई देंगे. बिग बॉस 15 के नये प्रोमो में बिचुकले सवांरिया अवतार में नजर आ रहे हैं. वीडियो में उन्हें सवांरिया फिल्म के गाने पर झूमते देखा सकता है. वो रणबीर कपूर की तरह टावल में गाने के हुक स्टेप भी करते दिख रहे हैं.

Urfi Javed का ट्रोल्स को करारा जवाब, कहा- 'भाड़ में जाए दुनिया, अकेले खेलेगी मुनिया'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अभिजीत बिचुकले का मस्तीभरा अंदाज देख कर सभी घरवाले शॉक्ड हैं. राखी सावंत, प्रतीक सहजपाल और उमर तो हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं. प्रोमों में प्रतीक बिचुकले से कहते हैं कि वो कैमरे के सामने हैं, जिसके बाद अभिजीत फौरन टावल नीचे कर लेते हैं. इसके अलावा अभिजीत बिचुकले राखी सावंत के साथ मस्ती करते हुए भी देखे जाते हैं. शुक्र है कि लड़ाई-झगड़े वाले घर में थोड़ा पार्टी-शार्टी तो हुई. 

Advertisement

राजामौली की फिल्म RRR की स्टारकास्ट को कितनी मिल रही फीस, सबसे ज्यादा किसने किया चार्ज?

करण को तेजस्वी पर आयेगा गुस्सा
टिकट टू फिनाले टास्क को लेकर करण कुंद्रा और तेजस्वी के बीच काफी दूरियां आ चुकी हैं. करण तेजस्वी को समझायेंगे कि वो उनसे उम्र में 8 साल छोटी हैं. इसलिये वो सबके सामने उनकी इज्जत का ख्याल रखें. आज के एपिसोड में करण कुंद्रा और तेजस्वी के बीच बात बनने के बजाये बिगड़ती दिखाई देने वाली है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

करण और तेजस्वी गेम को लेकर आपस में बात कर रहे होते हैं. तेजस्वी करण से कहती हुई दिखती हैं कि ये उनका गेम है. इस बात पर करण कुंद्रा को इतना गुस्सा आता है कि वो कप और कुशन फेंक देते हैं. अब देखते हैं कि क्या क्रिसमस के जश्न में टूटे दिल फिर से जुड़ पायेंगे या नहीं? 

 

Advertisement
Advertisement