scorecardresearch
 

BB: लवबर्ड्स के बीच All Is Well, तेजस्वी प्रकाश ने किया प्यार का इजहार, करण कुंद्रा ने लगाया गले

तेजस्वी ने बातों बातों में अपने प्यार का इजहार किया. कहा कि हम दोनों इस सिचुएशन में हैं कि दोनों सही चीजें कर रहे हैं. ये सुनने में काफी दुख देता है. उसके लिए खासकर जो आपसे प्यार करती है. तेजस्वी की ये बात सुनकर करण उन्हें गले से लगा लेते हैं. इसके बाद करण तेजस्वी को चिढ़ाते दिखे कि तूने बोल दिया कि तू मुझसे प्यार करती है.

Advertisement
X
करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश
करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेजस्वी ने किया प्यार का इजहार
  • करण-तेजस्वी में बढ़ीं दूरियां कैसे मिटीं?
  • तेजस्वी-करण के फैंस हुए खुश

बिग बॉस में पिछले दो हफ्तों से लवबर्ड्स करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच तकरार चल रही है. #TejRan फैंस का हर दिन कपल को लड़ते देख दिल टूट रहा है. कई दिनों से तनाव के बाद अब लगता है तेजस्वी-करण के बीच सब कुछ हैप्पी हो जाएगा. शो का अपकमिंग प्रोमो तो यही बता रहा है. लड़ाई झगड़े के बीच आखिरकार तेजस्वी ने करण के लिए अपने प्यार का इजहार कर दिया है.

करण-तेजस्वी में बढ़ीं दूरियां
प्रोमो में दिखाया गया कि कैसे करण कुंद्रा तेजस्वी के एटिटयूड से परेशान हो गए हैं. वे गुस्से में वॉक आउट करते हैं और टेबल को लात मारते हुए निकल जाते हैं. करण के इस बिहेवियर से तेजस्वी काफी परेशान होती हैं. वे बार बार करण को मनाने के लिए उनके पास जाती हैं. लेकिन करण कुछ भी सुनने के मूड में नहीं दिखे. करण तेजस्वी को कहते हैं क्या हम अलग रह सकते हैं?

Anil Kapoor के बर्थडे पर अर्जुन कपूर ने किया विश, बताया 2060 में कैसे दिखेंगे दोनों
 

फिर हुआ प्यार का इजहार और ऑल इज वेल
करण कुंद्रा की ये बात तेजस्वी को दिल पर लगती है. फिर भी वो करण को अपनी तरफ से मनाने की पूरी कोशिश करती हैं. तेजस्वी ने बातों बातों में अपने प्यार का इजहार किया. कहा कि हम दोनों इस सिचुएशन में हैं कि दोनों सही चीजें कर रहे हैं. ये सुनने में काफी दुख देता है. उसके लिए खासकर जो आपसे प्यार करती है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

राजामौली की फिल्म RRR की स्टारकास्ट को कितनी मिल रही फीस, सबसे ज्यादा किसने किया चार्ज?
 

तेजस्वी की ये बात सुनकर करण उन्हें गले से लगा लेते हैं. इसके बाद करण तेजस्वी को चिढ़ाते दिखे कि तूने बोल दिया कि तू मुझसे प्यार करती है. खुल्ले में बोला तूने. वो भी पहले. जवाब में तेजस्वी कहती हैं कि मैंने ऐसा नहीं कहा है. तुझे एक्साइटमेंट में ऐसा लग रहा है. करण की ये बातें सुनते हुए तेजस्वी प्रकाश ब्लश करती दिखीं. तेजस्वी-करण का ये प्रोमो वीडियो देखने के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली है. उन्हें भरोसा हो गया कि दोनों साथ हैं. उनके बीच अब सब कुछ ठीक है.


 

Advertisement
Advertisement