देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है. कोरोना की दूसरी लहर से लोग अभी पूरी तरह से उभरे नहीं थे कि कोरोना की तीसरी लहर ने भी दस्तक दे दी और पटरी पर लौट रही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री एक बार फिर से पटरी से उतरती नजर आ रही है. पिछले कुछ सयम में कई सारी मूवीज की रिलीज डेट को पोस्टपोन किया गया. जिस मूवी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो है RRR. आलिया की इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ था. अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज पर लेटेस्ट अपडेट दिया है.
इन दो में से किसी एक दिन होगी रिलीज
ट्विटर पर RRR ने अपने ऑफिशियल पेज के जरिए फिल्म की रिलीज डेट को लेकर ताजा रिपोर्ट्स शेयर की हैं. इसमें लिखा है कि- अगर देश में कोरोना पैनडेमिक की स्थिति में सुधार देखने को मिलता है और थियेटर्स पूरी कैपिसिटी के साथ ऑपरेट होने लग जाएंगे तो फिल्म को 18 मार्च, 2022 को रिलीज कर दिया जाएगा. नहीं तो फिल्म को 28 अप्रैल, 2022 को रिलीज किया जाएगा.
#RRRMovie on March 18th 2022 or April 28th 2022. 🔥🌊 pic.twitter.com/Vbydxi6yqo
— RRR Movie (@RRRMovie) January 21, 2022
यानी फिल्म की रिलीज को लेकर एक बार फिर से फैंस को इंतजार करना पड़ सकता है. देश में मौजूदा समय में देखा जाए तो कोरोना के मामले काफी तेजी से रफ्तार पकड़ रहे हैं. ऐसे में ये कह पाना काफी मुश्किल है कि फिल्म 18 मार्च को रिलीज होगी या फिर 18 अप्रैल को. क्योंकि फरवरी में भारत में कोरोना की हाइक आनी है. ऐसे में मार्च तक स्थिति नॉर्मल होगी या थोड़ा और समय लगेगा कह पाना मुश्किल है. चाहें जो भी हो फिल्म तो बन कर तैयार है बस अब सही वक्त का इंतजार है.
एक्टर Siddharth को चेन्नई पुलिस ने भेजा समन, साइना नेहवाल को लेकर किया था आपत्तिजनक ट्वीट
बड़े बजट में बनी है फिल्म
RRR मूवी की बात करें तो बाहुबली डायरेक्टर एस एस रजामौली की इस फिल्म का बजट 350 करोड़ के करीब हैं. फिल्म में राम चरण, अल्लूरी सीताराम राजू और जूनियर एनटीआर, कोमुरम भीम के रोल में नजर आएंगे. मूवी में अजय देवगन और आलिया भट्ट भी बेहद अहम रोल में होंगे.