scorecardresearch
 

एक्शन सीन करते हुए रोहित शेट्टी को लगी चोट, टीम ने बताया कैसा है हाल

डायरेक्टर रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग कर रहे हैं. खबर है कि शुक्रवार रात एक एक्शन सीक्वन्स शूट करते हुए उनकी उंगली में चोट लग गई थी. रोहित की टीम ने बताया है कि डायरेक्टर की हालत पहले से बेहतर है. उन्होंने इलाज के बाद अपना काम दोबारा शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
रोहित शेट्टी
रोहित शेट्टी

डायरेक्टर रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग कर रहे हैं. खबर है कि शुक्रवार रात एक एक्शन सीक्वन्स शूट करते हुए उनकी उंगली में चोट लग गई थी. रोहित की टीम ने बताया है कि डायरेक्टर की हालत पहले से बेहतर है.

रोहित शेट्टी को लगी चोट

रोहित की टीम की तरफ से आए बयान में बताया गया है कि शुक्रवार शाम को वो अपनी सीरीज में एक एक्शन सीक्वन्स शूट करने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान उनकी उंगली में थोड़ी चोट लग गई. इस चोट का इलाज तुरंत करवाया गया और कुछ देर बाद ही रोहित ने दोबारा काम शुरू कर दिया था.

सिद्धार्थ को भी आई थी चोट

वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की बात करें तो इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय नजर आने वाले हैं. ये सीरीज अमेजन प्राइम पर आएगी. कुछ समय पहले लीड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी सीरीज के सेट्स पर चोट लगी थी. हालांकि उनका भी जल्द इलाज हुआ और वो ठीक हो गए. बताया गया था कि सिद्धार्थ को थोड़ी बहुत ही चोट लगी थी.

Advertisement

इंडियन पुलिस फोर्स, रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है. इस सीरीज में पुलिसवालों की कहानी को दिखाया जाने वाला है. रोहित ने अपने अपने कॉप यूनिवर्स की शुरुआत फिल्म सिंघम से की थी. अजय देवगन उनके पहले हीरो थे. इस सीरीज के अलावा रोहित, सिंघम 2 भी लेकर आ रहे हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण पहली बार लेडी सिंघम का रोल निभाती नजर आएंगी.

फ्लॉप हुई रोहित की फिल्म

सिंघम 2 की बात करें तो इसमें दीपिका पादुकोण के साथ अजय देवगन भी नजर आएंगे. ये अजय और रोहित की साथ में 11वीं फिल्म है. वैसे रोहित शेट्टी के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं. उनकी फिल्म सर्कस बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है. रणवीर सिंह और जैकलीन फर्नांडिस की इस मल्टी स्टारर फिल्म को दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया.

 

Advertisement
Advertisement