
इस साल बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का ट्रेलर सामने आ चुका है. करण जौहर ने जबसे अनाउंस किया था कि वो कई साल बाद रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म से बतौर डायरेक्टर वापसी करने जा रहे हैं, तभी से हिंदी फिल्म फैन्स एक्साइटेड थे. कुछ दिन पहले जब फिल्म का टीजर आया तभी से लोग 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की झलक देखने के लिए इंतजार कर रहे थे. अब ट्रेलर आ गया है. फिल्म में रणवीर और आलिया के किरदार के साथ-साथ, कहानी का भी साफ-साफ आईडिया मिल रहा है.
फिल्म में रणवीर दिल्ली के एक लड़के, रॉकी का किरदार निभा रहे हैं जो बहुत चमक-दमक भरी लाइफ जीता है. जबकि आलिया, बंगाली परिवार से आने वाली लड़की, रानी के रोल में हैं और उसके घर में कल्चर, पढ़ाई-लिखाई वगैरह पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का ट्विस्ट ये है कि इन दोनों के प्यार की रफ्तार में दोनों परिवारों का कल्चरल डिफ़रेंस स्पीड ब्रेकर का काम कर रहा है. इस उलझन को सुलझाने के लिए रॉकी और रानी आपस में तीन महीने के लिए अपने परिवार 'स्विच' कर लेते हैं.

फिल्म का ट्रेलर मजेदार मोमेंट्स से भरा है और दोनों लीड किरदारों के साथ-साथ सपोर्टिंग कास्ट भी दमदार है. ऊपर से फिल्म के गाने बेहतरीन लग रहे हैं. मगर 'रॉकी और रानी का ट्रेलर' देखने के बाद अचानक से 9 साल पहले आई एक फिल्म का डायलॉग याद आ जाता है- 'दुनिया में शादी के लिए सबसे जरूरी चीज क्या है? प्यार! लेकिन हमारे यहां हिंदुस्तान में न 2-4 स्टेप्स और होते हैं.' इस एक लाइन में रणवीर और आलिया की फिल्म का मामला पूरी तरह क्लियर हो जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि ये डायलॉग किस फिल्म का है?
कल्चर, प्यार और परिवार में बनती लव स्टोरी के '2 स्टेट्स'
ऊपर हमने जिस डायलॉग की बात की, वो आलिया की ही फिल्म '2 स्टेट्स' का है जो 2014 में रिलीज हुई थी. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का प्लॉट अगर और बेहतर समझना हो तो इसी डायलॉग का अगला हिस्सा भी देख सकते हैं- 'लड़की की फैमिली को लड़के से प्यार होना चाहिए. और लड़के की फैमिली को लड़की से. लड़के की फैमिली को लड़की की फैमिली से प्यार होना चाहिए. और लड़की की फैमिली को लड़के की फैमिली से. ये सब हो जाने के बाद अगर गलती से थोड़ा प्यार बच जाए, तो लड़का और लड़की शादी कर लेते हैं.'

लेकिन मामला सिर्फ इस एक डायलॉग का ही नहीं है. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के ट्रेलर में बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जो '2 स्टेट्स' की याद दिलाती हैं. आइए बताते हैं क्या है वो बातें जो दोनों फिल्मों में बहुत एक जैसी नजर आ रही है.
परिवारों का 'वॉर'
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रानी के परिवार वाले, बॉलीवुड के स्टीरियोटाइप 'क्लास' और शालीनता पर जोर देने वाले बुद्धिजीवी बंगाली लोग हैं. '2 स्टेट्स' में ये 'क्लास' वाला परिवार, अनन्या स्वामीनाथन का था, जो किरदार आलिया ने निभाया. फर्क सिर्फ इतना था कि रानी बंगाली है, और अनन्या तमिल थी. '2 स्टेट्स' का कृष (अर्जुन कपूर), रॉकी (रणवीर सिंह) की तरह ओवर-एक्साइटेड, सुपर अमीर और फैशन मॉडल 'दिल्ली वाले लड़के' का नमूना नहीं था. लेकिन दोनों फिल्मों की लव स्टोरी में सेन्ट्रल ट्विस्ट परिवारों के कल्चर का ही है.

लड़के और उसके पिता का बिगड़ता गणित
'2 स्टेट्स' की कहानी में जो एक सीक्वेंस लोगों को बहुत सॉलिड लगा, वो था कृष का अपने पिता से आमना सामना. बात यहां तक आ जाती है कि जब कृष अपने पिता (रोहित रॉय) को मां पर गुस्सा करते हुए नहीं बर्दाश्त कर पाता, तो उसपर हाथ उठा देता है. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के ट्रेलर में रॉकी और उसके पिता के बीच भी पंगा होता नजर आ रहा है.

कल्चरल मिक्स वाला गाना
'2 स्टेट्स' की कहानी और फिल्म जितनी मजेदार थी, फिल्म के गाने भी उतने ही ज्यादा पॉपुलर थे. लव स्टोरी में कल्चर के मिक्स वाली कहानी 'इसकी उसकी' गाने में बेहतरीन कैप्चर हुई थी. इसमें कृष अपनी फैमिली की पंजाबियत दिखा रहा था, और अनन्या ने इसी गाने में अपना क्लासिक डांस भी डिस्प्ले किया. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के ट्रेलर में भी एक गाना है जिसका हुक 'ढिंढोरा' है.
ढोल टाइप म्यूजिक वाले इस गाने में एक ट्विस्ट आता है और महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत के लिरिक्स 'ऐ गिरी नंदिनी' सुनाई देते हैं. पंजाबी और बंगाली कल्चर को दिखाने के लिए वैसे तो ये बहुत घिसा हुआ सा स्टीरियोटाइप है. लेकिन दोनों फिल्मों के ये दोनों गाने ऑलमोस्ट सेम थीम पर लगते हैं.

आलिया का देसी लुक
अपनी डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में आलिया ने एकदम ग्लैमरस अवतार में स्क्रीन पर एंट्री की थी. उनकी दूसरी फिल्म 'हाईवे' थी और उनके किरदार ने लगभग पूरी फिल्म एक ही पजामा, टॉप और श्रग में काट दी थी. '2 स्टेट्स' में आलिया पहली बार देसी आउटफिट्स में नजर आई थीं. पूरी फिल्म में उनकी कुर्तियां तो खूबसूरत थी हीं, लेकिन उनके साड़ी लुक्स ने लोगों के दिल ही चुरा लिए थे. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के टीजर में ही आलिया करीब एक दर्जन अलग-अलग साड़ियों में नजर आईं. फिल्म से आलिया के ये अवतार भी उनके '2 स्टेट्स' अवतार की बहुत याद दिलाता है.

प्रेम कहानी से चिढ़ते फीमेल कैरेक्टर और घर बचाने वाले मर्द
'2 स्टेट्स' में कृष की मम्मी को, अनन्या से और अपने बेटे की लव स्टोरी से बड़ी समस्या होती है. जबकि फिल्म में ट्विस्ट लाते हुए इस लव स्टोरी को एंड में कृष का पिता बचाता है. हालांकि शुरू में वो अनन्या के बहुत खिलाफ होता है. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र का किरदार कुछ वैसा करता फील होता है जो कृष के डैडी ने किया था. ट्रेलर में वो बहुत इमोशनल होते हुए एक डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं- 'घर नहीं तोड़ा करते.' जबकि इस रणवीर और आलिया की लव स्टोरी को तबाह करने की कसमें, जया बच्चन का किरदार खा रहा है.

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में लीडिंग कैरेक्टर्स के जो स्टीरियोटाइप हैं, वो सिर्फ '2 स्टेट्स' में ही नहीं दिखे. आयुष्मान खुराना और यामी गौतम की फिल्म 'विक्की डोनर' में तो लव स्टोरी ही दिल्ली वाले लड़के और बंगाली लड़की में थी. लेकिन रणवीर और आलिया की फिल्म '2 स्टेट्स' की याद बहुत ज्यादा दिलाती है. और उसपर कमाल की बात ये है कि जहां इस बार करण जौहर डायरेक्टर हैं, वहीं '2 स्टेट्स' के प्रोड्यूसर भी वही थे.

ट्रेलर से 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' कुछ ऐसी लग रही है जैसे '2 स्टेट्स' की कहानी ही करण जौहर के ट्रेडमार्क स्केल और शान-ओ-शौकत के साथ दोबारा पर्दे पर आ रही है. हालांकि, सिर्फ ट्रेलर देखकर फिल्म का अंदाजा लगाना मुश्किल है, लेकिन दोनों फिल्मों में काफी कुछ एक जैसा फील होता है. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में कहानी का ट्विस्ट और उस ट्विस्ट का हल किस तरह निकलता है ये तो 28 जून को पता चल ही जाएगा.