सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के फेम एक्टर ऋत्विक अरोरा इन दिनों खबरों में बने हुए हैं. बताया जा रहा था कि वे नेटफ्लिक्स के किसी शो में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा उनके सीरियल के जल्द ही बंद होने की खबरें भी लगातार आ रही हैं. अब ऋत्विक ने आज तक से बातचीत की है. उन्होंने शो बंद होने पर कही ये बात, साथ ही नेटफ्लिक्स के एक शो को इनकार करने की वजह भी बताई.
अक्टूबर में सीरियल “ये रिश्ते हैं प्यार के” अपने दर्शकों को अलविदा कह देगा. इस सीरियल के आखिरी कुछ एपिसोड्स की शूटिंग चल रही है. शो के बंद होने पर सीरियल को पहले ही अलविदा कह चुके ऋत्विक अरोरा ने आजतक से की बातचीत. उन्होंने कहा “मुझे ये सुनकर बहुत दख हुआ था. सारी कास्ट और क्रू मेरे बहुत करीब है और उनके लिए भी मुझे दुख हो रहा है. मैंने इस शो में 1 साल तक काम किया है और हम सबने अपना 100% दिया था तो शो बंद होने की बात सुनकर मुझे बुरा लगा.”
बता दें कि शो में ऋत्विक, कुणाल का किरदार निभा रहे थे. लेकिन लॉकडाउन के बाद वो शो में नहीं लौटे और कुणाल के रोल को रिप्लेस किया गया. साथ ही बहुत ही विवाद भी हुआ जिसपर ऋत्विक का कहना है, “वो सभी विवाद सच कहूं तो उनकी जरूरत नहीं थी, वो माहौल ही ऐसा था कि कोई किसी का नहीं सुनना चाहता था और कुछ गलतफहमी हो गई थी उस वक्त और अब भी कोरोना केसेस इतने थे. खैर अभी सब गलतफहमी क्लियर हो गयी है.”
नेटफ्लिक्स के शो को ठुकराया
अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के बारे में बताते हुए ऋत्विक ने कहा, “मेरा प्लान है बहुत जल्द मुंबई आने का और मैं कुछ अलग हटके रोल करना चाहता हूं. जैसा कि मुझे मेरे सीरियल में बहुत शेड्स करने को मिले थे और नेटफ्लिक्स के एक शो के लिए मुझे एप्रोच किया गया था. लेकिन उसमें कुछ ऐसे सीन्स थे जिस वजह से मैंने शो करना ठीक नहीं समझा. फिलहाल मैं एक अच्छे रोल की खोज में हूँ चाहे फिर वो टीवी पर हो या फिर OTT प्लेटफार्म पर हो मैं करूंगा.”
फिलहाल ऋत्विक अपने होमटाउन में अपनी फैमिली के साथ है और जैसे ही उनको नया शो मिलेगा वो अपनी कर्मभूमि मुंबई लौट आएंगे.