scorecardresearch
 

ऋषि कपूर की बहन रीमा जैन बोलीं- दो भाइयों को खो दिया, एक अस्पताल में है, सही स्थिति में नहीं हूं

रीमा जैन ने भाई ऋषि को याद करते हुए कई चीजें कही. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिंदगी में परिवार के साथ कई चीजें घटी हैं, जिनसे वह बाहर नहीं आ पा रहे हैं. ऋषि कपूर को परिवार हर रोज याद करता है और जीवन में बहुत कुछ घट चुका है. ऋषि के जाने के बाद दिल में एक खालीपन रह गया है.

Advertisement
X
रीमा जैन
रीमा जैन

एक्टर ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल, 2020 में आखिरी सांस ली थी. शुक्रवार को एक्टर के निधन का एक साल पूरा हुआ है. सोशल मीडिया के जरिए कई फैन्स और सेलेब्स ने ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रीमा जैन ने भाई ऋषि को याद करते हुए कई चीजें कही.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिंदगी में परिवार के साथ कई चीजें घटी हैं, जिनसे वह बाहर नहीं आ पा रहे हैं. ऋषि कपूर को परिवार हर रोज याद करता है और जीवन में बहुत कुछ घट चुका है. ऋषि के जाने के बाद दिल में एक खालीपन रह गया है. 

रीमा जैन ने भाई रणधीर के लिए कही यह बात
रीमा जैन ने पिंकविला संग बातचीत में कहा कि इस समय परिवार मुश्किल घड़ी से गुजर रहा है. भाई रणधीर कपूर अस्पताल में भर्ती हैं. कोरोना वायरस के चलते उन्हें एडमिट कराया गया है. मैंने दो भाइयों को खोया है, ऋषि और राजीव. एक भाई रणधीर अस्पताल में है. मैं इस समय अच्छी स्थिति में नहीं हूं. दुआ करें, भाई ऋषि की आत्मा को शांति पहुंचे. मैं बस उन्हें मिस करती हूं.

Advertisement

40 साल में 150 फिल्में करने के बाद इस फिल्म के लिए ऋषि कपूर ने दिया था लुक टेस्ट

नीतू कपूर ने शेयर की थी ऋषि संग थ्रोबैक फोटो
नीतू कपूर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर संग एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी. इसके साथ ही उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा था. नीतू ने लिखा, "तुम्हारे जाने के बाद पूरा साल दुख और परेशानी में गया है. कोई एक भी दिन ऐसा नहीं गया, जिसमें हमें तुम्हारी याद न आई हो या तुम्हारे बारे में बात न की हो, तुम्हारी वह सलाह, वह जोक और वह एनेक्डॉट्स, सब याद आते हैं. हमने तुम्हें पूरे साल मुस्कुराहट के साथ सेलिब्रेट किया है. तुम हमेशा हमारे दिल में रहोगे. हमने जिंदगी को अपनाया है, लेकिन तुम्हारे बिना यह अधूरी लगती है, पर जिंदगी का नाम ही आगे बढ़ना है."

 

Advertisement
Advertisement