एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल एक साल पहले पेरेंट्स बने थे. एक्ट्रेस ने बेटी को नॉर्मल डिलीवरी से जन्म दिया था. घंटों लेबर पेन के बाद नन्ही परी इस दुनिया में आई थी. हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर ऋचा ने अपना नॉर्मल डिलीवरी का दर्द बयां किया. पर देखते ही देखते वो अपनी इस पोस्ट को लेकर ट्रोल होने लगीं.
ऋचा की पोस्ट वायरल
ऋचा ने पोस्ट में बेटी जुनैरा को पहले जन्मदिन की बधाई दी. इसके बाद अपनी नॉर्मल डिलीवरी को लेकर बात लिखी. ऋचा ने लिखा- थैंक्यू जूनी, हमारी जिंदगी में ढेर सारे रंग लाने के लिए. एक साल पहले मैंने एक हेल्दी बेबी गर्ल को ब्रीच कैंडी अस्पताल में जन्म दिया था. कुछ घंटों तक मुझे लेबर पेन होता रहा था. और फिर 20 मिनट में डिलीवरी हो गई थी. नैचुरल बर्थ. उसके बाद से लाइफ बिल्कुल वैसी नहीं रही जो मैं तुम्हारे आने से पहले जी रही थी.
"मैं रीअरेंज महसूस कर रही हूं. दिमाग से, बॉडी से, दिल से और सोल से भी. जुनैरा तुम एक साल पहले इस दुनिया में आई थीं और मेरा भी दोबारा जन्म तुम्हारे साथ ही हुआ था. एक मां के रूप में. मैं एकदम नई सी हो गई थी, पहले जैसी बिल्कुल नहीं रही. एक लाइफ औऱ बच्चा, उस शख्स के साथ जो तुम्हारे सपनों का शहजादा है, मेरे लिए ये एक ब्लेसिंग है. अगर ये ब्लेसिंग नहीं तो नहीं जानती क्या होती है."
ऋचा की पोस्ट पर क्यों फूटा यूजर्स का गुस्सा?
ऋचा की पोस्ट जब वायरल होने लगी तो उसपर कई महिलाओं ने और न्यूमॉम्स ने कॉमेंट किया. एक यूजर ने लिखा- हर बर्थ नेचुरल होती है. साइंस का धन्यवाद जो आजकल मां और बच्चे को असिस्ट करने में मदद कर रहा है.
एक और यूजर ने लिखा- प्लीज, 'नॉर्मल' शब्द हर मां के लिए सबकुछ होता है. इसको इस तरह मत बोलो जो दूसरे को बुरा लगे. ये पढ़कर ऐसा लग रहा है कि दूसरी मांओं में ये दर्द सहन करने की शक्ति नहीं है. तो 'नॉर्मल' कहना काफी लोगों के लिए ट्रॉमेटाइजिंग हो सकता है. लेकिन अगर आपने किसी ओर तरह से नॉर्मल डिलीवरी को लेकर लिखा है तो मैं आपको बता दूं कि जिन महिलाओं की सिजेरियन हुई है, वो भी नॉर्मल है, क्योंकि 50 फीसदी महिलाएं ये करवा रही हैं.
ऋचा ने इसपर रिप्लाई करते हुए लिखा- पर अगर मुझे 'वजाइनल डिलीवरी' कहना ही नहीं है तो? ये मेरा पेज है, मेरा बच्चा है औऱ मेरा वजाइना है. फेमिनिज्म ने मुझे शब्दों का इस्तेमाल करना सिखाया है. तो. आप देख लो.
बता दें कि ऋचा और अली, 16 जुलाई को पेरेंट्स बने थे. साल 2022 में दोनों ने शादी की थी. इससे पहले कुछ साल तक दोनों लिवइन रिलेशनशिप में रहे.