एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'मिशन मजनू' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. अभी एक्ट्रेस इंडस्ट्री में पूरी तरह सफल भी नहीं हुई हैं कि अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण समेत कई सेलेब्स से अपनी पोस्ट पर लाइक्स बटोर रही हैं. रश्मिका मंदाना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान 'एक चुटकी सिंदूर' एक्ट को री-क्रिएट किया. सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही इसपर दीपिका पादुकोण ने भी रिएक्शन दिया है.
रश्मिका मंदाना का वीडियो वायरल
फिल्म 'ओम शांति ओम' दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की पहली कोलैबोरेशन हिंदी पिक्चर थी. इस फिल्म के 'एक चुटकी सिंदूर' सीन ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. कई लोगों ने तो इसपर परफॉर्म कर खुद के वीडियो भी बनाए थे. हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में रश्मिका मंदाना ने भी इसपर एक एक्ट किया. रश्मिका मंदाना कहती नजर आईं, "एक चुटकी सिंदूर तुम क्या जानो रमेश बाबू, ईश्वर का आशीर्वाद होता है एक चुटकी सिंदूर." इसके साथ ही रश्मिका मंदाना ने बताया कि स्कूल के समय में वह फिल्म के इस पॉपलुर डायलॉग पर काफी एक्ट किया करती थीं.
रश्मिका मंदाना के इस वीडियो को देखकर दीपिका पादुकोण ने भी रिएक्ट किया. दीपिका ने इंस्टाग्राम पर रश्मिका मंदाना का यह वीडियो री-शेयर करते हुए Adorable लिखा. तेलुगू इंडस्ट्री में हिट रश्मिका मंदाना को शांति प्रिया के मोड में आते देख दीपिका काफी खुश हुईं. दीपिका पादुकोण भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
साउथ सेंसेशन रश्मिका मंदाना ने मुंबई में खरीदा आलीशान आशियाना
वहीं, रश्मिका मंदाना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखेंगी. इनकी फिल्म 'मिशन मजनू' जल्द ही रिलीज होगी. इसके अलावा उनके पास अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'गुडबाय' भी है, जिसे विकास बहल डायरेक्ट करेंगे. फिल्म में नीना गुप्ता भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. रश्मिका मंदाना की ये दोनों ही फिल्में थिएटर्स में जल्द ही रिलीज होंगी.