बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह विदेशों में भी काफी पॉपुलर हैं. इस बात का सबूत हाल ही में NBA All Star Game में मिला. Ohio स्थित क्लीवलैंड में आयोजित प्रोफेशनल बास्केटबॉल लीग NBA में शामिल होने रणवीर सिंह पहुंचे थे. इस गेम इवेंट में रणवीर की धमाकेदार एंट्री ने सभी को बेहद एक्साइटेड कर दिया. पूरा बास्केटॉल स्टेडियम एक्टर के नाम से गूंज उठा.
इस गेम इवेंट में रणवीर के अलावा Machine Gun Kelly, Matt James, Jimmie Allen जैसे अन्य सेलिब्रिटीज भी थे. इवेंट के कुछ वीडियोज सामने आए हैं जहां इवेंट के एंकर रणवीर की पॉपुलैरिटी का बखान करते सुनाई दे रहे हैं. एंकर कहते हैं, 'भारत के ब्रांड अंबैसडर...इस बॉलीवुड स्टार के 38 मिलियन से भी ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं....ये हैं नंबर 69 रणवीर सिंह.'
पाकिस्तानी सिंगर Atif Aslam ने Lata Mangeshkar को दिया ट्रिब्यूट, इमोशनल कर देगा वीडियो
रणवीर को देख फैंस हुए क्रेजी
एक अन्य एंकर कहती हैं, 'आप भीड़ को सुन सकते हैं...ये रणवीर सिंह के लिए हैं...इनके 38.4 मिलियन से भी ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं...ये रॉकस्टार स्टैंडर्ड के जैसा है...ये पागलपन है...मैंने क्राउड को इतना क्रेजी कभी नहीं देखा....'
वीडियो देख आप भी समझ सकते हैं रणवीर सिंह कितने फेमस हैं. पिछले हफ्ते उन्होंने अपने इंस्टाग्राम लाइव सेशन में इस लीग का जिक्र किया था. एक्टर ने बताया था कि वे और उनके दोस्त NBA के लिए क्लीवलैंड रवाना होने वाले हैं.
Kirron Kher बनीं बसंती, Dharmendra के साथ रीक्रिएट किया शोले का फेमस सीन, Video
बचपन से बास्केटबॉल को फॉलो करते हैं रणवीर
पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में रणवीर ने बास्केटबॉल गेम के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, 'मैंने बचपन से ही बास्केटबॉल को फॉलो किया है और किशोरवस्था से ही खेल रहा हूं. ये जिंदगी को विकास के रास्ते ले जाने वाला गेम है जिसने मेरे अंदर स्पोर्ट्समैन स्पीरिट जगाई है. इसने मेरे करियर और पर्सनल लाइफ में बदलाव में भी मदद की है. NBA All-Stars Celebrity Game में हिस्सा लेना सम्मान की बात है और मैं इस अवसर के लिए आभारी हूं, मैं अपने इस सपने को जीने का इंतजार कर रहा हूं.'