रणबीर कपूर ने 'ब्रह्मास्त्र' जैसी बड़ी हिट देकर माहौल लूट लिया है. उनकी फिल्म इस साल बॉलीवुड की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म है. लेकिन शायद पिछले कुछ सालों से बड़ी स्क्रीन से गायब चल रहे रणबीर को देखने से जनता का मन नहीं भर रहा. विक्की कौशल और कियारा अडवाणी की फिल्म 'गोविंदा' नाम मेरा शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. एक मजेदार कॉमेडी की तलाश में लोगों ने 'गोविंदा नाम मेरा' देखनी शुरू की, उन्हें एक जोरदार सरप्राइज मिला है.
'गोविंदा नाम मेरा' में रणबीर कपूर
फिल्म में रणबीर कपूर एक खास कैमियो में नजर आ रहे हैं. अपने इस छोटे से कैमियो में रणबीर न सिर्फ विक्की और कियारा के साथ सीन में हैं, बल्कि डांस भी करते दिख रहे हैं. फिल्म में विक्की और कियारा कोरियोग्राफी में नाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों रणबीर के आगे ये माहौल बनाने की कोशिश करते हैं कि जिस गाने पर उन्होंने अभी डांस किया है, उसकी कोरियोग्राफी उन दोनों ने ही की है. लेकिन तभी वहां मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य आ जाते हैं और दोनों की पोल खुल जाती है.
रणबीर के कैमियो से खुश हुई जनता
रणबीर को 'गोविंदा नाम मेरा' में देखकर फैन्स क्रेजी हुए जा रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं ट्वीट कर रहे हैं. रणबीर के इस कैमियो की फोटोज और वीडियो शेयर करते हुए फैन्स उनकी शान में कसीदे पढ़ रहे हैं.
Expect the unexpected...#RanbirKapoor In #GovindaNaamMera 😍 pic.twitter.com/2zXb8vyH2R
— 2 rupees people 🍥 (@Luis_XDmercedes) December 15, 2022
He easily ate the whole movie#RanbirKapoor #GovindaNaamMera pic.twitter.com/vhBUiptj26
— Hail Hydra (@Lordofbattles8) December 15, 2022
The eternal charmer
— WordMinter (@SimonMinter7_) December 15, 2022
Dancing with facial expressions #RanbirKapoor pic.twitter.com/2ldsTdukXH
एक फैन ने लिखा, 'रणबीर कपूर का कैमियो बहुत इनोवेटिव था.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'वो बड़े आराम से पूरी फिल्म खा गया.' एक और यूजर ने रणबीर को डांस करते देखने पर खुशी जताते हुए लिखा, 'अपना असली वाला रणबीर कपूर वापस आ गया है.'
इस साल रणबीर का दूसरा कैमियो
'गोविंदा नाम मेरा' को गिन लिया जाए, तो रणबीर इस साल 4 बार फिल्मों में नजर आ चुके हैं. जहां उनकी 'शमशेरा' बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कमाल करने में नाकामयाब रही थी, वहीं 'ब्रह्मास्त्र' साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है. 'गोविंदा नाम मेरा' से पहले रणबीर ने फिल्म 'रॉकेट' गैंग में भी एक कैमियो किया था. इसमें भी रणबीर डांस करते नजर आए थे.
रणबीर अब लव रंजन की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में नजर आने वाले हैं. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर होंगी. इसके अलावा वो 'कबीर सिंह' डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म 'एनिमल' में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आने वाले हैं.