scorecardresearch
 

जब PM मोदी से मिले थे रणबीर कपूर, पिता ऋषि का हुआ जिक्र, बताया क्या हुई थी बातचीत?

रणबीर ने एक नया इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और काम के बारे में दिल खोलकर बातें की हैं. रणबीर ने इस बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी से अपनी मुलाकात के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि पीएम ने उनसे क्या बातें की थीं.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शाहरुख खान, रणबीर कपूर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शाहरुख खान, रणबीर कपूर

बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर पिछले कुछ समय से डायरेक्टर नितेश तिवारी की 'रामायण' पर काम कर रहे हैं. इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म कही जा रही इस फिल्म में रणबीर, प्रभु श्रीराम का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में उनके साथ साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस साई पल्लवी, रवि दुबे, सनी देओल और लारा दत्ता जैसे कलाकार काम कर रहे हैं. 

इस बीच रणबीर ने एक नया इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और काम के बारे में दिल खोलकर बातें की हैं. रणबीर ने इस बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी से अपनी मुलाकात के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि पीएम ने उनसे क्या बातें की थीं. 

जब प्रधानमंत्री मोदी से मिले रणबीर कपूर 
निखिल कामत के साथ इंटरव्यू में रणबीर ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में बात की, उन्होंने कहा, 'मैं पॉलिटिक्स के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचता. लेकिन हम सब- डायरेक्टर्स और एक्टर्स- 4 या 5 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने गए थे. आप उन्हें टेलीविजन पर देखते हैं, आप देखते हैं कि वो कैसे बात करते हैं- वो बड़े कमाल के वक्ता हैं. मुझे याद है जब हम बैठे हुए थे और वो आए.'

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने सबके साथ कीं पर्सनल बातें 
रणबीर ने आगे बताया, 'उनमें एक चुम्बकीय चार्म है. वो आए और बैठ गए. उन्होंने हर एक व्यक्ति से, उससे जुड़ी कोई बहुत पर्सनल बात की. मेरे पिता का उस समय ट्रीटमेंट चल रहा था, तो उन्होंने मुझसे पूछा कि ट्रीटमेंट कैसा चल रहा है, क्या हो रहा है और बाकी सब. उन्होंने आलिया से किसी और बारे में बात की, विक्की कौशल से किसी और बारे में, करण जौहर से किसी और बारे में और ऐसे ही सबसे बात की. हर बात बहुत पर्सनल थी.'

प्रधानमंत्री की तुलना, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से करते हुए रणबीर ने कहा, 'इस तरह का एफर्ट, आपको महान लोगों में दिखता है. वो इस तरह के एफर्ट करते हैं, जिसकी जरूरत नहीं है, लेकिन वो करते हैं. ये उनके बारे में बहुत कुछ बताता है.' 

याद दिला दें, जनवरी 2019 में बॉलीवुड के कई फिल्ममेकर्स और एक्टर्स से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की थी. इसमें रणबीर के साथ-साथ आलिया भट्ट, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना, रणवीर सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कई एक्टर्स थे. फिल्ममेकर्स करण जौहर, अश्विनी अय्यर तिवारी, रोहित शेट्टी भी प्रधानमंत्री से इस मुलाकात में शामिल थे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement