scorecardresearch
 

Ranbir Kapoor को धमकाती हैं Alia Bhatt, एक्टर बोले- 'वो बहुत गुस्सैल है'

ब्रह्मास्त्र की प्रमोशन के दौरान रणबीर और आलिया की पर्सनल केमिस्ट्री लोगों के बीच ज्यादा फेमस रही. एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में रणबीर ने फिल्म के साथ-साथ आलिया के भी बारे में बातचीत की. रणबीर ने कहा कि आलिया ने उनकी जिंदगी को बेहतर बनाया है. वहीं रणबीर ने ये भी खुलासा किया कि कई बार आलिया उन पर हावी हो जाती हैं.

Advertisement
X
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पांच साल से एक साथ हैं. दोनों की साथ में पहली फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट जा रही है. रणबीर-आलिया फिल्म की सक्सेस को तो एंजॉय कर ही रहे हैं. साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ की खुशियों को भी खूब जी रहे हैं. आलिया प्रेग्नेंट हैं, और जल्द ही नन्हे कपूर को जन्म देने वाली हैं. फिल्म प्रमोशन करते दोनों के साथ में कई क्यूट मोमेंट्स भी देखने को मिले जहां फैंस उन्हें देख बस आहें भरकर रह गए. 

रणबीर को धमकाती हैं आलिया

ब्रह्मास्त्र की प्रमोशन के दौरान रणबीर और आलिया की पर्सनल केमिस्ट्री लोगों के बीच ज्यादा फेमस रही. एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में रणबीर ने फिल्म के साथ-साथ आलिया के भी बारे में बातचीत की. रणबीर ने कहा कि आलिया ने उनकी जिंदगी को बेहतर बनाया है. वहीं रणबीर ने ये भी खुलासा किया कि कई बार आलिया उन पर हावी हो जाती हैं. आलिया उस मोड में चली जाती हैं, जब वो मुझे हद से ज्यादा परेशान भी कर देती है. 

रणबीर ने कहा-''मैं आलिया की बहुत रेस्पेक्ट करता हूं. अपनी पत्नी से अलग एक एक्टर और एक शख्सियत के तौर पर, मैं उन्हें बहुत मानता हूं. लेकिन कई बार मुझ पर आलिया बहुत हावी हो जाती है, वो बहुत गुस्सैल है. आलिया गुस्से में धमका भी देती हैं. लेकिन मेरे पास दुनिया की बेस्ट मैनेजर है और वो है आलिया. अगर मुझे कुछ भी करना होता है तो मैं आलिया के जरिए करवाता हूं. क्योंकि मुझे पता है उसके पास दुनिया के बेस्ट मैनेजेरियल स्किल्स हैं. वो सब कुछ चुटकियों में कर देती है. उसकी वजह से मेरी दुनिया आसान हो गई है.''

Advertisement

आलिया बिन अधूरे रणबीर

रणबीर-आलिया हाल में कई बार पैपराजी को साथ में पोज देते दिखाई दिए हैं. फैंस भी कपल को साथ में देखने का इंतजार करते हैं. रणबीर ने एक और इंटरव्यू में ये भी बताया था कि वे आलिया पर कितने डिपेंड हैं. रणबीर ने कहा था कि वो आलिया के बिना खुद को अधूरा पाते हैं. रणबीर ने बताया कि आलिया उनके लिए इस कदर जरूरी है कि वो उनके बिना कुछ खाना पीना भी नहीं चाहते हैं. 

रणबीर ने कहा था कि ''मैं ऐसे ही शेखी झाड़ता हूं कि मैं बहुत ज्यादा इंडिपेंडेंट हूं, लेकिन हकीकत यही है कि मैं आलिया पर बहुत ज्यादा डिपेंडेंट हूं. अगर मुझे ये नहीं पता होता कि आलिया कहां हैं तो मैं ना बाथरूम जाता हूं और ना ही कुछ खाता हूं. मेरे लिए ये बहुत जरूरी है कि आलिया मेरे पास रहे. ये मायने नहीं रखता है कि हम एक दूसरे के साथ रोमांस करें या बात करें, वो बस मेरे पास बैठी होना चाहिए.'' रणबीर की इन बातों पर आलिया ने भी सहमति जताई थी. 

बात करें वर्कफ्रंट की तो खबरे हैं कि रणबीर-आलिया की ब्रह्मास्त्र का दूसरा पार्ट 2025 में रिलीज होगा. रणबीर के पास ब्रह्मास्त्र के अलावा अंदाज अपना-अपना 2 और एनिमल जैसी फिल्में भी हैं. वहीं आलिया की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement