scorecardresearch
 

Ranbir Kapoor हुए शर्टलेस, फ्लॉन्ट किए एब्स, वायरल हुई Brahmastra के लुक टेस्ट की फोटोज

रणबीर की फैन फॉलोइंग जनता के बीच ही नहीं सेलेब्स के बीच भी काफी देखी जाती है. रणबीर ने ये शूट ब्रह्मास्त्र के लुक टेस्ट के लिए कराया था. रणबीर इन फोटोज में शर्टलेस होकर अपने सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं.

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

रणबीर कपूर इन दिनों काफी खुश हैं. हो भी क्यों ना...उनकी फिल्म शमशेरा भले ही दर्शकों को लुभा नहीं पाई. लेकिन ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी. फिल्म में अपने प्रेजेंस और अपनी फिट बॉडी से रणबीर ने एक बार फिर लोगों को अपना कायल बना दिया. लेकिन क्या आपको पता है रणबीर को इस फिल्म के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ी है. उनकी कुछ फोटोज मम्मी नीतू कपूर ने शेयर की है, जहां वे ब्रह्मास्त्र के लुक टेस्ट के लिए पोज करते दिख रहे हैं. 

रणबीर ने फ्लॉन्ट किए सिक्स पैक एब्स 
रणबीर इन दिनों अपनी लाइफ में नन्हे मुन्हे की वेलकम की तैयारी में भी लगे हैं. लेकिन इससे पहले उन्होंने एक तैयारी अपनी फिल्म के लिए भी की थी, जिसे देख फैंस उफ्फ करते नहीं थकेंगे. रणबीर की मम्मी और एक्ट्रेस नीतू कपूर भी अपने बेटे के इस ट्रांसफॉर्मेशन से काफी इम्प्रेस नजर आईं. उन्होंने रणबीर की इन शर्टलेस फोटोज को अपनी इंस्टा अकाउंट की स्टोरी में अपडेट किया. रणबीर इन फोटोज में अपने सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं. साथ ही कई तरह से पोज भी दिए हैं, जो आपको कहीं देखे-देखे से लग सकते हैं. 

ब्रह्मास्त्र के लिए रणबीर कपूर का लुक टेस्ट

शर्टलेस हुए रणबीर

रणबीर की फैन फॉलोइंग जनता के बीच ही नहीं सेलेब्स के बीच भी काफी देखी जाती है. रणबीर ने ये शूट ब्रह्मास्त्र के लुक टेस्ट के लिए कराया था. जहां आलिया और फिल्म की टीम उनकी सेट के पीछे की तस्वीरों को शेयर कर लोगों को अपडेट देते रहते हैं. वहीं इस ट्रेल में मां नीतू कपूर भी शामिल होती दिखाई दीं. हालांकि आपको बता दें कि ये फोटोज असल में रणबीर के ट्रेनर कुणाल गिर ने शेयर किए थे. उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- ये फोटोज रणबीर कपूर के सभी फैंस के लिए. ये सभी फोटोज बुल्गारिया में ब्रह्मास्त्र के लुक टेस्ट के दौरान ली गई थी, जो पहले कभी किसी ने नहीं देखी है. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kunal Gir (@kunalgir)

 

वैसे रणबीर का फिल्म के लिए खुद को ट्रांसफॉर्म करना कोई नई बात नहीं है. इसस पहले भी वो संजय दत्त पर बनी बायोपिक संजू के लिए खुद पर एक्सपेरिमेंट कर चुके हैं. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. ब्रह्मास्त्र फिल्म को हालांकि लोगों से मिले-जुले रिएक्शन्स रिसीव हुए थे. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. अयान मुखर्जी की इस फिल्म में रणबीर के साथ आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, शाहरुख खान, नागार्जुन जैसे बड़े स्टार्स थे. 

 

Advertisement
Advertisement