डायरेक्टर नितेश तिवारी की 'रामायण' लंबे वक्त से चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. हिंदी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स, वर्ल्ड क्लास VFX टीम, ग्रैंड सेट्स और दमदार स्टारकास्ट के साथ ये फिल्म एक शानदार विजुअल और इमोशनल एक्सपीरियंस बनने जा रही है. इसमें रणबीर कपूर, भगवान राम के रोल निभाते नजर आएंगे. वहीं रॉकिंग स्टार यश को रावण के किरदार में देखा जाएगा. अब ताजा जानकारी मिली है कि राम और रावण के रूप में बड़ा क्लैश होने के बावजूद दोनों स्टार्स फिल्म में एक साथ स्क्रीन ज्यादा नजर नहीं आने वाले हैं.
साथ नहीं दिखेंगे रणबीर-यश
इसका कारण भी सामने आ गया है. फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, 'मेकर्स ने वाल्मीकि रामायण के ओरिजिनल टेक्स्ट को फॉलो करने का फैसला लिया है, जिसमें भगवान राम और रावण की ज्यादातर कहानी एक-दूसरे से अलग चलती है. दोनों की दुनिया बिल्कुल अलग है और उनका आमना-सामना सिर्फ आखिरी युद्ध में ही होता है. असली कथा के अनुसार, राम रावण के बारे में तब ही जान पाते हैं जब सीता का हरण हो जाता है, और इसके बाद ही दोनों का आमना-सामना लंका की रणभूमि में होता है.'
ऐसे में डायरेक्टर नितेश तिवारी और उनकी टीम ने ये क्रिएटिव फैसला लिया है कि रणबीर कपूर और यश के किरदार एक-दूसरे से दूर रहेंगे. ये फैसला 'रामायण' की कहानी में गहराई जोड़ता है. राम और रावण की ये अलग-अलग यात्राएं, एक धर्म और सद्गुण का प्रतीक, तो दूसरा अहंकार और शक्ति का प्रतिनिधि, ये चीज फिल्म के नैरेटिव को और भी दिलचस्प बना देगी. इन दोनों के रास्ते जब तक अलग चलते हैं, तब तक दर्शक उनकी कहानियों से और जुड़ेंगे. यही दूरी उनके आमने-सामने आने के पल को और ज्यादा दमदार और असरदार बनाएगी.
भंसाली की फिल्म में बिजी हैं रणबीर
यश, मां सीता बनीं एक्ट्रेस साई पल्लवी और हनुमान बने सनी देओल के साथ स्क्रीन पर दिखेंगे. लेकिन रणबीर कपूर के साथ उनके सीन को लेकर अभी कुछ पक्का नहीं है. रणबीर इस वक्त संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें उनके साथ विक्की कौशल और आलिया भट्ट भी हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने जो खास लुक रखा है, उसे वो बदल नहीं सकते. ऊपर से 'रामायण' की शूटिंग में जो देरी हो रही है, उसने और मुश्किल बढ़ा दी है. ऐसे में फिलहाल रणबीर का लुक या शेड्यूल बदलकर 'रामायण' के लिए शूट करना मुमकिन नहीं लग रहा.
फिल्म की शूटिंग इस समय शहर के बड़े-बड़े सेट्स पर चल रही है. 'रामायण' को दो भागों में बनाया जा रहा है. पहला पार्ट दिवाली 2026 में आएगा और दूसरा दिवाली 2027 में. रणबीर कपूर अपना काम पहले ही निपटा चुके हैं, जबकि यश ने मई की शुरुआत में उज्जैन जाकर महाकाल के दर्शन करने के बाद अपनी शूटिंग शुरू की है. फिल्म में लीड किरदारों के बीच कम स्क्रीन शेयरिंग दिखाने का फैसला इस बात को साफ दिखाता है कि मेकर्स असली रामायण की आत्मा को बनाए रखने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं.
'रामायण' बेशक उन सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. नमित मल्होत्रा के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म में रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश अहम किरदारों में नजर आएंगे. ग्रैंड स्केल और मेगा स्टारकास्ट के साथ ये फिल्म भारत की सबसे बड़ी और सबसे पवित्र पौराणिक गाथा को एक दमदार और आकर्षक अंदाज में पेश करने जा रही है, एक ऐसा सिनेमाई अनुभव जो पहले कभी नहीं देखा गया.