scorecardresearch
 

Ram Charan की मेकअप आर्टिस्ट ने पहले Shah Rukh Khan को किया टारगेट! अब पूरी इंडस्ट्री से नाराज, कहा ये

जेबा यहीं पर नहीं रुकीं और उन्होंने मुंबई की पूरी इंडस्ट्री को कटघरे में खड़ा कर दिया है. अपनी पोस्ट में उन्होंने साउथ की इंडस्ट्रीज को इशारा करते हुए यहां तक कह दिया कि उन्हें 'अगली बार से नॉर्थ इंडियन आर्टिस्ट्स को नहीं, साउथ वालों को ही काम देना सीखना चाहिए.'

Advertisement
X
राम चरण, शाहरुख खान
राम चरण, शाहरुख खान

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड के तीनों सुपरस्टार खान्स का स्टेज पर एक साथ आना एक कमाल का मोमेंट था. शाहरुख, सलमान और आमिर ने स्टेज पर खूब माहौल जमाया और RRR फिल्म के गाने 'नाटु नाटु' पर आइकॉनिक डांस स्टेप परफॉर्म किए. शाहरुख ने स्टेज से RRR स्टार राम चरण को भी बुलाया और उनके साथ भी स्टेज पर मस्ती की. सबकुछ मजे में चल रहा था, लेकिन अब शाहरुख का राम चरण को बुलाने का अंदाज सवालों के घेरे में है. 

अंबानी परिवार के ग्रैंड फंक्शन से सामने आए वीडियोज में शाहरुख, राम चरण को स्टेज पर बुलाते नजर आ रहे हैं. तेलुगू इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स में से एक राम चरण को बुलाने के लिए शाहरुख तेलुगू बोलने की नकल करते नजर आ रहे है और उनकी इस बात ने साउथ में बहुत लोगों को नाराज कर दिया है. 

शाहरुख की बात से भड़का राम चरण की मेकअप आर्टिस्ट का गुस्सा
राम चरण की मेकअप आर्टिस्ट जेबा हसन ने सोशल मीडिया पर शाहरुख की इस हरकत पर कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई. उन्होंने इवेंट से सामने आए एक वीडियो पर कमेन्ट करते हुए लिखा, 'मैं शाहरुख की बहुत बड़ी फैन हूं लेकिन जिस तरह उन्होंने राम चरण को स्टेज पर बुलाया, वो मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.' जेबा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'इडली वड़ा सांभर राम चरण कहा है तू??' इसके बाद मैं उठकर बाहर आ गई. राम चरण जैसे स्टार के लिए ये बहुत अपमानजनक है.' 

Advertisement
जेबा हसन के इंस्टाग्राम पोस्ट (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

जेबा की नाराजगी यहीं पर नहीं रुकी और उन्होंने इसके लिए मुंबई की पूरी इंडस्ट्री को कटघरे में खड़ा कर दिया है. अपनी पोस्ट में उन्होंने साउथ की इंडस्ट्रीज को इशारा करते हुए यहां तक कह दिया कि उन्हें 'अगली बार से नॉर्थ इंडियन आर्टिस्ट्स को नहीं, साउथ वालों को ही काम देना सीखना चाहिए.'

मुंबई इंडस्ट्री पर उठाया सवाल 
जेबा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए लिखा कि साउथ इंडस्ट्री से आने के नाते उन्हें ये देखकर बहुत दुख होता है कि सभी साउथ इंडियन स्टार्स और आर्टिस्ट वगैरह को वो सम्मान नहीं दिया जाता, जो वो डिजर्व करते हैं. उन्होंने लिखा, 'ये फनी है कि कैसे सबलोग हमें कम पे करना चाहते हैं क्योंकि हम साउथ इंडिया से हैं जबकि वो दिल्ली या मुंबई बेस्ड आर्टिस्ट को इसका तीन गुना देने के लिए आराम से तैयार हो जाते हैं.' 

उन्होंने आगे कहा कि मुंबई से 'सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट्स' को बुलाने का ट्रेंड, हैदराबाद में नए आर्टिस्ट्स का पूरा बिजनेस खा रहा है. जेबा ने लिखा कि उन्हें ऐसी कई लड़कियों के मैसेज आते हैं जो इंडिया, न्यू यॉर्क और टेक्सास के मेकअप स्कूल्स से ग्रेजुएट होकर आती हैं मगर उन्हें काम नहीं मिलता. 'सच कहूं तो मुंबई से आने वाला कोई आर्टिस्ट भी उतना ही अच्छा होगा, जितना यहां सेलेब्स के साथ काम करने वाला एक आर्टिस्ट होता है. अगर आप उनके प्रोफाइल देखें या करीब से देखें तो आपको समझ आएगा कि वो भी बराबर ही हैं. मुझे उम्मीद है कि इस बार हम साउथ इंडियन्स को काम देना सीख लेंगे न कि नॉर्थ इंडियन्स को (और ये अनपॉपुलर ओपिनियन है.' 

Advertisement

जेबा पर भड़के फैन्स, बोले 'अटेंशन सीकर'
जेबा की इंस्टाग्राम स्टोरी से अब वो पोस्ट डिलीट हो चुकी है जिसमें उन्होंने कहा था कि वो शाहरुख की बात के बाद उठकर चली गई थीं. उनके इस पूरे मामले पर फैन्स ने रियेक्ट करना शुरू कर दिया है. जेबा की लेटेस्ट पोस्ट पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर रहे हैं और शाहरुख से जुड़े इस पूरे मामले को उनका 'पब्लिसिटी स्टंट' बोल रहे हैं. 

जेबा हसन की पोस्ट पर आए कमेंट्स (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

एक यूजर ने लिखा, 'जब स्टेज पर राम चरण के लिए अपना सम्मान दिखाते हुए झुक रहे थे, तब शायद जेबा सो गई थीं.' वहीं दूसरे ने कमेंट किया, 'बधाई हो, आपको वो चीप पब्लिसिटी मिल गई है, जो आप ऐसी फेक कंट्रोवर्सी क्रिएट करके पाना चाहती थीं.' 

जेबा के पोस्ट करने के बाद से जहां बहुत सारे साउथ के यूजर्स शाहरुख पर, साउथ इंडियन लोगों को 'स्टीरियोटाइप' करने और 'कैजुअल रेसिज्म' का आरोप लगा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ, यूजर्स जेबा को 'अटेंशन सीकर' बोल रहे हैं. अब सारी नजरें इस बात पर रहेंगी कि ये मामला आगे या मोड़ लेता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement