scorecardresearch
 

Raksha Bandhan Trailer: किडनी बेचकर बहनों की शादी करने को तैयार भाई, इमोशनल है अक्षय कुमार की रक्षाबंधन

Raksha Bandhan Trailer Out: आनंद एल राय निर्देश‍ित फिल्म रक्षा बंधन का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अक्षय कुमार और भूम‍ि पेडनेकर स्टारर यह फिल्म भाई-बहन के रिश्ते पर आधार‍ित है. इस फैमिली ड्रामा में अक्षय और भूम‍ि के अलावा चार नए चेहरे अहम रोल में हैं.

Advertisement
X
रक्षा बंधन फिल्म पोस्टर
रक्षा बंधन फिल्म पोस्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिलीज हुआ रक्षा बंधन का ट्रेलर
  • दिखी बहनों से अक्षय की मोहब्बत
  • दहेज प्रथा है फिल्म का सब्जेक्ट

Raksha Bandhan Trailer Out:आनंद एल राय निर्देश‍ित फिल्म रक्षा बंधन का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अक्षय कुमार और भूम‍ि पेडनेकर स्टारर यह फिल्म भाई-बहन के रिश्ते पर आधार‍ित है. ट्रेलर देख इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं क‍ि आनंद एल राय ने अक्षय और भूम‍ि के साथ मिलकर दर्शकों के सामने समाज में मौजूद दहेज प्रथा पर बड़ा संदेश देने की कोश‍िश की है.  

क्या है कहानी? 

कहानी सिंपल है, एक भाई है जिसके ऊपर चाह बहनों की जिम्मेदारी है. वह गोलगप्पे की दुकान चलाता है. खुद की भी एक प्रेम कहानी है पर वह बहनों की शादी करवाने तक खुद की शादी के बारे में नहीं सोच सकता. जैसे तैसे एक बहन की शादी के लिए वह पैसे जुटाता है और उसे विदा करता है. लेक‍िन जब उसकी बहन उसे पूछती है क‍ि उसने इतने पैसों का इंतजाम कैसे किया. तो भाई कहता है ''दुकान ग‍िरवी रख दी''. बहन चौंक जाती है और पूछती है क‍ि बाकी तीन बहनों की शादी कैसे होगी. तो भाई फिर कहता है ' दो किडनी है उसे बेच दूंगा'. बस यही डायलॉग फिल्म की सादगी में इमोशन का तड़का लगा देती है. और ये तो महज ट्रेलर है, फिल्म में इस भाई को अपनी बहनों के लिए क‍िस तरह के संघर्ष से गुजरना पड़ेगा, ये देखना अभी बाकी है. 

Advertisement

दहेज प्रथा पर दिया गया जोर 

ट्रेलर के कुछ सीन्स में लड़की की शादी में दहेज की महत्ता को दिखाया गया है. बहनों की शादी के लिए जब अक्षय दहेज का पता लगाते हैं तो उनसे 20 लाख रुपये दहेज की डिमांड रखी जाती है. गोलगप्पे बेचने वाले इस भाई के लिए 20 लाख रुपये मामूली रकम नहीं है. 

अक्षय और भूम‍ि ने पहले भी टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म के जर‍िए घर-घर में शौचालय और इसके इस्तेमाल का मैसेज दिया था. अब रक्षा बंधन में दोनों एक बार फिर दहेज प्रथा को लेकर संदेश लाए हैं.  

Jaadugar Trailer: 'पंचायत के सच‍िव जी' को हुआ प्यार, बनने चले फुटबॉलर, क्या होंगे पास?

आम‍िर की फिल्म से क्लैश 

रक्षा बंधन 11 अगस्त को रिलीज हो रही है, लेक‍िन इसी दिन आम‍िर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी रिलीज को तैयार है. लाल सिंह चड्ढा को लेकर काफी समय पहले ही रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई थी. ऐसे में दोनों फिल्मों का क्लैश उनके बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन को प्रभाव‍ित कर सकता है.

बुर्का पहनकर किया डांस, ट्रोल होने के बाद मंदाना करीमी ने शॉर्ट ड्रेस में दिया जवाब 

ये हैं अक्षय की ऑन-स्क्रीन बहनें 

11 अगस्त को थ‍िएटर्स में रिलीज हो रही इस फैमिली ड्रामा में अक्षय और भूम‍ि के अलावा चार नए चेहरे अहम रोल में हैं. फिल्म में साद‍िया खतीब, शाहजमीन कौर, दीप‍िका खन्ना, स्मृत‍ि श्रीकांत, अक्षय की बहनों के रोल में हैं. सादिया ने बॉलीवुड में विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म शिकारा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीं डांस‍िंग, सिंग‍िंग और एक्ट‍िंग की शौकीन शाहजमीन की यह डेब्यू मूवी है. दीप‍िका खन्ना, कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. फिटनेस फ्रीक स्मृत‍ि श्रीकांत एक्ट्रेस और मॉडल हैं.   

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement