एक्टर फरहान अख्तर और राकेश ओम प्रकाश ने भले ही दो फिल्मों में साथ काम किया हो, लेकिन क्या आपको पता है, ये तीन फिल्में भी हो सकती थी. अपने एक इंटरव्यू के दौरान राकेश ने यह खुलासा किया है कि उन्होंने रंग दे बसंती के लिए फरहान को भी अप्रोच किया था.
पीटीआई से बातचीत के दौरान राकेश ने बताया, 'मैं फरहान से खासा इंप्रेस था कि वे दिल चाहता जैसी फिल्म बनाने के बाद अपनी फिल्म लक्ष्य भी पूरी करने वाले हैं. मैंने उनसे कहा था कि मेरी ख्वाहिश है कि वे मेरी फिल्मों में एक्टिंग करें, लेकिन उस वक्त फरहान के लिए इस बात पर यकीन करना कि वे एक्टिंग कर सकते हैं, मुश्किल था.'
शर्टलेस हुए शाहिद कपूर, मीरा राजपूत का वर्कआउट, कपल ने इस तरह की संडे की शुरुआत
द फैमिली मैन: श्रीकांत-सुचि के बीच आया अरविंद, शरद केलकर को मिल रही धमकियां
एक्टिंग को लेकर श्योर नहीं थे फरहान
राकेश आगे कहते हैं, 'मैंने उन्हें करण का रोल ऑफर किया था. फरहान की आंखों में चमक देखने लायक थी साथ ही वे शायद ये भी सोच रहे थे कि आखिर इस डायरेक्टर के साथ क्या दिक्कत है, जो मुझे एक्टिंग करते देखना चाहता है.राकेश ने कहा, फरहान को स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई लेकिन वो उस वक्त एक्टिंग के लिए तैयार नहीं थे.'
अब दो फिल्मों में दिख रही जुगलबंदी
फरहान अपनी फिल्म दिल चाहता है और लक्ष्य से खुद को बतौर निर्देशक स्थापित कर चुके थे. फिल्म रॉक ऑन से उन्होंने 2008 में एक्टिंग डेब्यू की थी. राकेश और फरहान की जुगलबंदी आखिरकार भाग मिल्खा भाग में दिखी. इसके बाद अब यह जोड़ी फिल्म तूफान में साथ नजर आ रही है. अमेजॉन प्राइम वीडियो में रिलीज होने वाली इस फिल्म में फरहान अख्तर बॉक्सर की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म में परेश रावल, मृणाल ठाकुर भी मुख्य भूमिका में हैं.