scorecardresearch
 

शर्टलेस हुए शाहिद कपूर, मीरा राजपूत का वर्कआउट, कपल ने इस तरह की संडे की शुरुआत

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. कपल ने संडे की शुरुआत बेहद ही शानदार तरीके से की. जहां शाहिद ने शर्टलेस सेल्फी शेयर की, तो वहीं मीरा राजपूत वर्कआउट करती दिखाई दीं.

Advertisement
X
मीरा राजपूत-शाहिद कपूर
मीरा राजपूत-शाहिद कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शर्टलेस नजर आए शाहिद कपूर
  • मीरा राजपूत ने किया वर्कआउट

शाहिद कपूर जाने-माने अभिनेता में से हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस से कनेक्टेड रहते हैं. शाहिद ने रविवार को अपने प्रशंसकों के लिए एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें वह शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं. शाहिद ने कैप्शन में अपने फैंस को 'गुड मॉर्निंग' विश किया है. शाहिद की ये तस्वीर सभी का ध्यान खींच रही है. उनके फैंस भी अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. 

शाहिद ने शेयर की शर्टलेस सेल्फी 
शाहिद कपूर ने अपनी रविवार की सुबह की सेल्फी में शेड्स भी पहने हुए हैं. उनकी यह सेल्फी अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. उनके फैन पेज पर शेयर हुई सेल्फी फैंस को भी बेहद पसंद आ रही है. उनके फैंस अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए प्यार बरसा रहे हैं. 

तस्वीर में शाहिद के पीछे आप टेरेस भी देख सकते हैं, जहां खूब सारे पेड़-पौधे देखे जा सकते हैं. आपको बता दें सिर्फ शाहिद ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी मीरा राजपूत भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. मीरा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे वर्कआउट करती दिख रही हैं. 

Aamir Khan Kiran Rao Divorce: जब आमिर खान ने दी थी नसीहत, 'शादी को अपना वक्त जरूर दें'

Advertisement

वर्कआउट करती नजर आईं मीरा राजपूत 
तस्वीर में देखा जा सकता है मीरा खुद को फिट रखने के लिए वर्कआउट करती दिख रही हैं. मुंबई के जुहू समुद्र तट के नजारों वाले अपने खूबसूरत टैरेस स्पेस के एक कोने में कैमरा रखते हुए, मीरा ने यह दिखाया की वे अपने दिन की शुरुआत कसरत से करती हैं. दो बच्चों की मां स्किपिंग करती दिखाई दे रही हैं. मीरा ने एक वीडियो शेयर करते हुए इसे कैप्शन दिया, "मॉर्निंग ग्राइंड."

आउटफिट को लेकर ट्रोल हुईं रिया चक्रवर्ती, बोले- किसने फाड़ी यह जीन्स?

शाहिद और मीरा जल्द ही अपनी छठी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने वाले हैं. शाह‍िद और मीरा की शादी जुलाई 2015 में हुई थी. उनकी शादी काफी चर्चा में थी. इसका कारण सिर्फ ये ही था कि मीरा शोबिज का हिस्सा नहीं हैं, इसल‍िए लोगों को उनके बारे में जानने की काफी उत्सुकता थी.

अब मीरा राजपूत सोशल मीड‍िया पर इतनी मशहूर हो गई हैं कि उनकी पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड सेल‍िब्रिटी से कम नहीं है. मीरा और शाह‍िद के दो बच्चे मीशा और जैन हैं. शाहिद कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे अपनी आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'जर्सी' में दिखाई देंगे, जो तेलुगु फिल्म की रीमेक है. फिल्म को दिवाली 2021 रिलीज करने की घोषणा की गई थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement