अमेजन प्राइम की सीरीज द फैमिली मैन 2 बड़ी हिट साबित हुई है. हालांकि इसमें अरविंद का किरदार निभाने वाले शरद केलकर को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अरविंद एक्ट्रेस प्रियमणि के किरदार सुचित्रा उर्फ सुचि का बॉयफ्रेंड था. शरद केलकर ने बताया है कि उन्हें श्रीकांत और सुचि के बीच में आने के लिए धमकियां मिल रही हैं.
शरद केलकर को मिल रही धमकियां
सीरीज में अरविंद को सुचि से प्यार हो जाता है और वह श्रीकांत और सुचि की शादी में काफी हद तक रोड़ा बन जाता है. वहीं सुचि भी अरविंद को पसंद करने लगती हैं और श्रीकांत पर उसके साथ चीट करती है. शरद केलकर ने खुलासा किया है कि उन्हें इसके चलते कई नफरत भरे मैसेज मिल रहे हैं. कई यूजर्स उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं.
फैमिली मैन 2 के इस एक्टर को लोगों ने समझा पाकिस्तानी, लगाए मुर्दाबाद के नारे
शरद ने कहा, 'मुझे हर दिन मैसेज आते हैं कि श्रीकांत और सुचि के बीच में मत आओ, जान से मार देंगे तुमको. मुझे और भी कई धमकियां मिलती हैं. इसलिए मैं इनका आदि हो चुका हूं.' शरद केलकर ने कहा कि दर्शकों का किरदारों से जुड़ना इस बात का सबूत है कि शो अच्छा है. उन्होंने यह भी बताया कि अरविंद और सुचि के बीच जो लोनावला में हुआ है उसकी वजह से सुचि ऐसे बर्ताव कर रही है. हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि आखिर लोनावला में हुआ क्या था.
बता दें कि डायरेक्टर जोड़ी राज और डीके ने द फैमिली मैन सीरीज के दोनों पार्ट को बनाया है. इसमें मनोज बाजपेयी एक स्पाई का किरदार निभाते नजर आए. उनके किरदार का नाम श्रीकांत तिवारी है और श्रीकांत के परिवार को नहीं पता कि वह एक एजेंट है. मनोज के अलावा शो में शरद केलकर, प्रियमणि, समांथा अक्किनेनी, शारिब हाशमी, शाहब अली संग अन्य ने काम किया है.