Sourav Ganguly Biopic: भारतीय क्रिकट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली की जिंदगी पर बायोपिक बनने जा रही है. उनपर बन रही फिल्म में बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव लीड रोल निभाते नजर आएंगे. गौरतलब है कि सौरव गांगुली सिर्फ भारतीय क्रिक्रेट ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में महान खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं. अब उनकी लाइफ पर फिल्म बनने जा रही है. खुद एक्टर राजकुमार राव ने भी इस खबर पर मुहर लगा दी है.
बता दें कि एक्टर राजकुमार राव ने महीनों से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए ऑफिशियल पुष्टि कर दी है कि उनकी अगली फिल्म बायोपिक होगी और वो पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली की भूमिका निभाएंगे. हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में राजकुमार ने कहा, 'अब जब दादा (सौरव) ने यह कह दिया है, तो मुझे भी इसे आधिकारिक रूप से बता देना चाहिए - हां, मैं उनकी बायोपिक में उनका किरदार निभा रहा हूं.'
मैं काफी नर्वस हूं- राजकुमार राव
राजकुमार राव ने कहा कि वो इस रोल को लेकर काफी ज्यादा नर्वस हैं, लेकिन इसके साथ ही वो नए चैलेंज के लिए काफी एक्साइटेड भी हैं. एक्टर ने कहा- ये एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन इसमें काफी मजा आने वाला है. ये जानकारी भी सामने आई है कि राव इस रोल के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहे हैं. गांगुली के तौर-तरीकों को सीखने के अलावा वो बंगाली भाषा भी सीख रहे हैं.
सौरव गांगुली ने शूटिंग को लेकर क्या कहा?
वहीं सौरव गांगुली ने फिल्म के प्रोडक्शन टाइमलाइन पर भी अपडेट दिया है. उन्होंने PTI से कहा, 'यह अच्छी चल रही है. यह अगले दिसंबर में रिलीज होगी. शूटिंग जनवरी में शुरू होगी. प्री-प्रोडक्शन, स्टोरी और स्क्रिप्टिंग में बहुत समय लगता है. शूटिंग में इतना समय नहीं लगता, यह लगभग तीन महीने का है और फिर पोस्ट-प्रोडक्शन में समय लगता है. वहीं अपनी बायोपिक में राजकुमार राव को लेकर सौरव गांगुली ने कहा कि 'मेरे ख्याल से सही व्यक्ति इसे कर रहा है. मैं उनकी हर तरह से मदद करूंगा.'
'मालिक' के प्रमोशन में व्यस्त राजकुमार राव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सौरव गांगुली पर बन रही फिल्म के लिए राजकुमार राव की कास्टिंग पिछले साल रिलीज हुई 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में उनके दमकार अदाकारी के बाद हुई है, जो क्रिकेट पर बेस्ड फिल्म थी. वहीं फिलहाल एक्टर अपनी आने वाली फिल्म 'मालिक' के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. उनकी ये फिल्म 11 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी.