अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' पिछले गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और पहले ही दिन से इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करनी शुरू कर दी थी. पहले वीकेंड में ही बड़ा कलेक्शन जुटा चुकी ये फिल्म सोमवार से भी बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने में कामयाब साबित हुई.
वर्किंग डेज में भी 'रेड 2' अच्छी कमाई कर रही थी. लेकिन अब लग रहा है कि बुधवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' के बीच भारत-पाक में बढ़ी टेंशन की वजह से इस फिल्म को भी नुक्सान पहुंचा है. हालांकि, पहले 7 दिन में ही अजय देवगन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट तो साबित हो ही चुकी है.
बुधवार को गिरी 'रेड 2' की कमाई
वीकेंड में लगभग 74 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके आ रही 'रेड 2' कामकाजी हफ्ते में पहले दो दिन दमदार कमाई लेकर आई. जहां सोमवार को फिल्म ने 7.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, वहीं मंगलवार की कमाई भी 7.45 करोड़ बनी रही. यानी कामकाजी हफ्ते के पहले दो दिनों में फिल्म की कमाई में बॉक्स ऑफिस पर कोई गिरावट नहीं थी.
मगर अब बुधवार की ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान कहते हैं कि 7वें दिन 'रेड 2' की कमाई में लगभग 30% से ज्यादा गिरावट आई है. अनुमान है कि अजय की फिल्म ने बुधवार को 5 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन किया है. थिएटर्स में ऐसा कुछ नया नहीं हुआ था कि एक ही दिन में 'रेड 2' की कमाई में अचानक इतनी गिरावट आ जाए. मगर ये शायद देश में जनता के बदलते मूड की वजह से हुआ है.
'ऑपरेशन सिंदूर' और भारत-पाक टेंशन का असर
देश में बुधवार एक बहुत हलचल भरा दिन था. भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में बुधवार तड़के 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तानी इलाकों में आतंकी ठिकानों पर हमला किया. शायद इस ऑपरेशन से मची बड़ी हलचल वो वजह है जिसपर लोगों का सारा ध्यान लगा था. इसीलिए अचानक थिएटर्स में दर्शक घटे और 'रेड 2' की कमाई बुधवार को एक बड़ी गिरावट लिए नजर आ रही है.
हालांकि, इस गिरावट से 'रेड 2' के मेकर्स को बुधवार की गिरावट से कुछ खास टेंशन नहीं होगी क्योंकि अजय देवगन की ये फिल्म अभी से बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो चुकी है. 2018 में आई 'रेड' ने बॉक्स ऑफिस पर 103 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. जबकि 'रेड 2' पहला बॉक्स ऑफिस हफ्ता पूरा होने से पहले ही करीब 93 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर चुकी है.
पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि 'रेड 2' पहले हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा आराम से पार कर लेगी. लेकिन बुधवार को आई गिरावट और भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव को एन्ग्जायटी और कौतूहल से देख रही जनता को देखकर लगता है कि आने वाले दिनों में फिल्मों की कमाई पर इसका बड़ा असर पड़ने वाला है.