scorecardresearch
 

'रेड 2' के लिए दमदार कमाई लेकर आया दूसरा सोमवार, साल की दूसरी बड़ी हिट बनने के लिए तैयार अजय की फिल्म

शुक्रवार को 'रेड 2' ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत दमदार तरीके से की थी और नया वीकेंड भी इसके लिए दमदार साबित हुआ. अपने बॉक्स ऑफिस रन के दूसरे सोमवार को भी अजय की फिल्म ने एक बार फिर दमदार कमाई की है.

Advertisement
X
'रेड 2' के लिए दमदार कमाई लेकर आया दूसरा सोमवार
'रेड 2' के लिए दमदार कमाई लेकर आया दूसरा सोमवार

'रेड 2' से अजय देवगन एक बार फिर थिएटर्स में दमदार माहौल बनाए हुए हैं. पिछले साल 'शैतान' और 'सिंघम अगेन' जैसी हिट्स देकर आ रहे अजय, एक और बड़ी हिट देने के लिए तैयार हैं. पहले हफ्ते में ही 'रेड 2' मेकर्स के लिए फायदे का सौदा बन चुकी है और अब ये हर दिन अपनी कमाई का स्केल बढ़ा रही है. 

Advertisement

शुक्रवार को 'रेड 2' ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत दमदार तरीके से की थी और नया वीकेंड भी इसके लिए दमदार साबित हुआ. पहले वीकेंड के मुकाबले, दूसरे वीकेंड में फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 50% ही गिरा, जो किसी भी नई फिल्म के लिए एक शानदार होल्ड है. अपने बॉक्स ऑफिस रन के दूसरे सोमवार को भी अजय की फिल्म ने एक बार फिर दमदार कमाई की है. 

दूसरे सोमवार को 'रेड 2' की कमाई 
अजय की फिल्म ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत, शुक्रवार को 5 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ की. अगले दो दिनों में फिल्म की ग्रोथ इतनी तगड़ी रही कि टोटल वीकेंड कलेक्शन 25 करोड़ से भी ज्यादा हो गया. अब ट्रेड रिपोर्ट्स का अनुमान बता रहा है कि सोमवार को 'रेड 2' का कलेक्शन 5 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा हुआ है. 

Advertisement

जहां संडे के 12 करोड़ के मुकाबले ये गिरावट 60% से भी कम है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के अच्छे भविष्य का इशारा कर रही है. वहीं, संडे का कलेक्शन बीते शुक्रवार के बराबर ही है. ये बताता है कि 'रेड 2' बॉक्स ऑफिस पर एक सॉलिड टोटल कलेक्शन के लिए तैयार है. 

'शैतान' से आगे निकलने को तैयार 'रेड 2'
पिछले साल आई 'शैतान' अजय देवगन की वो फिल्म थी जिसका स्केल 'रेड 2' जैसा ही था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. 'रेड 2' का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 12 दिन में लगभग 130 करोड़ तक पहुंच गया है. इस ट्रेंड के हिसाब से अगला वीकेंड पूरा होने तक अजय की ये फिल्म बड़े आराम से 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी. 

अजय ने 2022 में 'दृश्यम 2' जैसी बड़ी हिट डिलीवर की थी. 2023 में उनकी डायरेक्ट की हुई 'भोला' भी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही थी. पिछले साल उन्होंने 'शैतान' और 'सिंघम' अगेन जैसी हिट्स थिएटर्स को दीं. अब 'रेड 2' इस साल अजय की पहली हिट बनने जा रही है.

2025 में अजय की दो और बड़ी हिट फिल्मों के सीक्वल 'सन ऑफ सरदार 2' और 'दे दे प्यार दे 2' थिएटर्स में रिलीज होने जा रहे हैं. जबकि वो 'धमाल 4' का शूट भी पूरा कर चुके हैं और वो भी इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है. ऐसे में अजय के पास इस साल लगातार बड़ी हिट्स अपने खाते में दर्ज करने का मौका है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement