अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई और आते ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखाना शुरू कर दिया. अजय की फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यूज मिले लेकिन हिट फिल्म 'रेड' का सीक्वल होने का फायदा इसे पहले ही दिन से मिलना शुरू हो गया.
जनता ने इस फैक्टर की वजह से फिल्म के टिकट खूब खरीदे और वर्ड ऑफ माउथ भी पॉजिटिव रहा. अब 'रेड 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला वीकेंड कामयाबी के साथ पूरा कर लिया है. पहले वीकेंड में ही अजय की फिल्म ने बता दिया है कि ये आगे भी बड़ी कमाई करने वाली है.
'रेड 2' का वीकेंड कलेक्शन
एडवांस बुकिंग से ही तय हो गया था कि 'रेड 2' को पहले ही दिन से दमदार शुरुआत मिलने वाली है. फिल्म से 15 करोड़ की ओपनिंग का अनुमान लगाया गया था लेकिन इसने अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए 19.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. पहले दिन फिल्म को कई जगहों पर लेबर डे की छुट्टी का भी फायदा मिला. शुक्रवार को वर्किंग डे होने की वजह से 'रेड 2' की कमाई गिरकर 13 करोड़ रुपये रह गई लेकिन शनिवार को एक बड़े जंप के साथ कमाई बढ़कर 18.55 करोड़ हो गई.
रविवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स बताती हैं कि चौथे दिन 'रेड 2' ने फिर से बड़ा जंप लिया. अजय की फिल्म ने 'संडे' को लगभग 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस कमाई के साथ फिल्म का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 73 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है.
'रेड 2' ने 4 ही दिन में किया बड़ा कमाल
इस साल विक्की कौशल की 'छावा' अभी तक बॉलीवुड के लिए सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन करने वाली फिल्म है. इसने पहले वीकेंड में 121 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी. इसके बाद दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार की 'स्काईफोर्स' थी जिसका वीकेंड कलेक्शन 73.20 करोड़ था. मगर अब 'रेड 2' कमाई के फाइनल आंकड़े सामने आने पर इससे आगे ही नजर आएगी.
पिछली कुछ चर्चित बॉलीवुड फिल्मों से तुलना करें तो सनी देओल की 'जाट' का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 40 करोड़ से थोड़ा ज्यादा था. जबकि अक्षय की ही 'केसरी 2' ने पहले वीकेंड में 29.82 करोड़ कमाए थे. 'रेड 2' का वीकेंड कलेक्शन 'केसरी 2' के दोगुने से भी ज्यादा है.
अजय देवगन की फिल्म ने पहले वीकेंड में दमदार कमाई के साथ आगे का रास्ता भी मजबूत कर लिया है. बॉक्स ऑफिस का ट्रेंड देखें तो ये तय है कि 'रेड 2' अपने पहले बॉक्स ऑफिस हफ्ते में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी और 110 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन कर सकती है. बॉलीवुड से अगली बड़ी फिल्म 'हाउसफुल 5' है, जो 6 जून को रिलीज होगी. ऐसे में 'रेड 2' के पास कमाई करने के लिए एक लंबा वक्त है. देखना दिलचस्प होगा कि अजय की ये फिल्म कितना लाइफटाइम कलेक्शन करती है.