scorecardresearch
 

मैथ्स-इकोनॉमिक्स की स्कॉलर है ये एक्ट्रेस, पर्दे पर बोल्ड सीन्स देकर तोड़ा टैबू

राध‍िका का जन्म एक नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड फैमिली में हुआ था. उनके पिता पुणे स्थ‍ित‍ सहयाद्री अस्पताल के चेयरमेन और न्यूरोसर्जन डॉ. चारुदत्त आप्टे हैं. आज 7 सितंबर को राध‍िका का जन्मदिन है और इस खास मौके पर हम उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें साझा करेंगे.

Advertisement
X
राध‍िका आप्टे
राध‍िका आप्टे

राध‍िका आप्टे बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं जिन्होंने अपने अभ‍िनय के दम पर अलग पहचान बनाई है, लेक‍िन इसी के साथ पर्दे पर उनके बोल्ड अंदाज ने भी कहीं ना कहीं समाज में फिल्मों के प्रति नजर‍िया बदलने में योगदान द‍िया है. आज 7 सितंबर को राध‍िका का जन्मदिन है और इस खास मौके पर हम उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें साझा करेंगे. 

राध‍िका का जन्म एक नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड फैमिली में हुआ था. उनके पिता पुणे स्थ‍ित‍ सहयाद्री अस्पताल के चेयरमेन और न्यूरोसर्जन डॉ. चारुदत्त आप्टे हैं. खुद राध‍िका भी पढ़ने में अच्छी रही हैं. उन्होंने पुणे के फर्ग्युसन कॉलेज से इकोनॉमिक्स और मैथेमेट‍िक्स में डबल बैचलर डिग्री हास‍िल की है. तो अगर हम उन्हें ब्यूटी विद ब्रेन्स भी कहें तो इसमें अतिश्योक्त‍ि नहीं होगी. राध‍िका के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 2013 में ब्रिट‍िश नागर‍िक बेनेडिक्ट टेलर से शादी कर ली.   

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Last few from the wonderful shoot with @keirlaird for @cosmoindia !! #london #spring #lockdown

A post shared by Radhika (@radhikaofficial) on

राध‍िका आप्टे ने 2005 में फिल्म वाह लाइफ हो तो ऐसी से एक्ट‍िंग डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने शाहिद कपूर की बहन का किरदार निभाया था. यहां उनके काम को और उन्हें ज्यादा नोट‍िस नहीं किया गया. लेक‍िन इसके बाद तुषार कपूर के साथ आई फिल्म शोर इन द सिटी में राध‍िका बड़ी पहचान अपने नाम कर गईं. 

Advertisement

उन्होंने हिंदी के अलावा मराठी, अंग्रेजी, बंगाली, तम‍िल, तेलुगू, मलयालम भाषा की फिल्मों में अपने अभ‍िनय का पर‍िचय दिया है. बता दें राध‍िका ने थ‍िएटर से अपने एक्ट‍िंग स्क‍िल्स को हवा देना शुरू किया था. थ‍िएटर के बाद रीजनल फिल्म्स और फिर बॉलीवुड में अपनी साख मजबूत की. आज राध‍िका के सक्सेसफुल फिल्मों की लिस्ट में बदलापुर, पैडमैन, कबाली, फोबिया, अंधाधुन, मांझी द माउंटेन मैन, पार्च्ड समेत कई अन्य शानदार फिल्में हैं. 

 

Advertisement
Advertisement