बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की किसी भी फिल्म का इंतजार बड़ी बेसब्री के साथ किया जाता है. हर साल ईद पर सलमान खान की तरफ से सभी को तोहफा मिलता है. हालात इस समय खराब चल रहे हैं. कोरोना का कहर हर तरफ देखने को मिल रहा है. ऐसे में फैंस को भी थोड़ी सी राहत की जरूरत है. यूं तो सलमान खान साल 2021 में अपनी इस फिल्म को थिएटर में रिलीज करने वाले थे, मगर इसकी संभावना कम ही नजर आ रही है. पर इस बात को भी झुठलाया नहीं जा सकता है कि सलमान की इस फिल्म को लेकर भारी मात्रा में दर्शक उत्साहित नजर आ रहे हैं.
ट्रेलर के व्यूज 70 मिलियन पार
सलमान खान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई का ट्रेलर 22 अप्रैल को रिलीज किया गया था. इसके बाद से ट्रेलर को विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर 70 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूट्यूब पर इसे 33 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके बाद ट्विटर और इंस्टाग्राम समेत अन्य प्लेटफॉर्म पर मिलाकर इसे 70 से ज्यादा मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
गाना सीटी मार हुआ रिलीज
बता दें कि सलमान खान की इस फिल्म का गाना सीटी मार रिलीज हो चुका है. गाने का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. गाने को अब तक 5 दिनों में ही यूट्यूब पर 60 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जिसमें सलमान खान, दिशा पाटनी के साथ परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं.
ब्लैक ड्रेस में टीवी की गोपी बहू का ग्लैमरस लुक, देखें PHOTOS
रणदीप हुड्डा का भी अहम रोल-
बता दें कि फिल्म में रणदीप हुड्डा का भी अहम रोल है. इसके अलावा जैकी श्रॉफ भी एक बार फिर से सलमान संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. 13 मई को फिल्म के थिएटर में रिलीज किए जाने की बात थी. मगर ऐसा मुश्किल लग रहा है. वहीं, दूसरी तरफ इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किए जाने की तैयारी है.
कोरोना काल में गरीब बच्चों ऑनलाइन क्लास दे रहीं माधवन की पत्नी, एक्टर ने कहा ये
सलमान खान इस फिल्म के अलावा अंतिम फिल्म का भी हिस्सा हैं ,जिसमें वे एक सरदार के रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा उनकी फिल्म टाइगर 3 को भी लेकर चर्चा देखने को मिल रही है.