scorecardresearch
 

Seeti Maar Song: सलमान ने दिशा को उठाकर किया डांस, किसने दिया इस डांस मूव का आइडिया?

अगर आपने सीटी मार गाने को ध्यान से देखा हो तो इसमें सलमान खान, दिशा पाटनी को डम्बल की तरह उठाते हैं और वेट लिफ्टिंग करते नजर आ रहे हैं. यह स्टेप काफी अटपटा था लेकिन सलमान ने इसे आसानी से कर लिया. अब खुलासा हुआ है कि इस स्टेप को करने का आईडिया किसी और का नहीं बल्कि खुद सलमान खान का ही था. 

Advertisement
X
सलमान खान, दिशा पाटनी 
सलमान खान, दिशा पाटनी 

सलमान खान और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई के रिलीज होने का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. इस फिल्म के दो गाने सीटी मार और दिल दे दिया सामने आ चुके हैं. जहां दिल दे दिया एक आइटम सॉन्ग है वहीं सीटी मार में सलमान अपनी हीरोइन दिशा पाटनी के साथ नजर आए हैं. इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है और यह यूट्यूब पर रिकॉर्ड भी तोड़ रहा है. 

सलमान ने दिया था अनोखे स्टेप का आईडिया

अगर आपने सीटी मार गाने को ध्यान से देखा हो तो इसमें सलमान खान, दिशा पाटनी को डम्बल की तरह उठाते हैं और वेट लिफ्टिंग करते नजर आ रहे हैं. यह स्टेप काफी अटपटा था लेकिन सलमान ने इसे आसानी से कर लिया. अब खुलासा हुआ है कि इस स्टेप को करने का आईडिया किसी और का नहीं बल्कि खुद सलमान खान का ही था. 

प्रभु देवा ने किया खुलासा

सीटी मार गाने का मेकिंग वीडियो सामने आया है, जिसमें डायरेक्टर प्रभु देवा इस बात को बताते नजर आ रहे हैं. इस गाने की शूटिंग को होते हुए आप वीडियो में देख सकते हैं. ऐसे में सलमान खान, दिशा पाटनी और डायरेक्टर प्रभु देवा गाने के बारे में बात कर रहे हैं.

दिशा परमार का खुलासा, बिग बॉस में राहुल वैद्य का प्रपोजल सुनकर रो पड़ी थीं

Advertisement

दिशा कहती हैं कि सलमान खान ने मुश्किल स्टेप्स को उनके साथ काफी आराम से किया है और कुछ स्टेप्स में अपना स्टाइल भी डाला है. इसके बाद प्रभु देवा कहते हैं कि सलमान सर ने बोला कि प्रभु मैं वेटलिफ्टिंग कर लेता हूं. देखें सीटी मार की BTS वीडियो यहां-

बता दें कि सलमान खान और दिशा पटानी के साथ फिल्म राधे में रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को सलमान खान फिल्म्स ने जी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है. यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement