scorecardresearch
 

खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में होंगे राहुल वैद्य, साउथ अफ्रीका में करेंगे शूटिंग

राहुल वैद्य ने बताया, “खतरों के खिलाड़ी के लिए मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं. उससे ज्यादा मैं हाइट, सांप और पानी का सामना करने के लिए उत्साहित हूं. अभी तो उत्साह महसूस हो रहा है लेकिन बाद में पता नहीं क्या होगा. ये कह सकता हूं कि उत्साहित और नर्वस दोनों हूं.”

Advertisement
X
राहुल वैद्य
राहुल वैद्य

बिग बॉस में सबका दिल जीतने वाले राहुल वैद्य अब अपने फैन्स को एंटरटेन करने दोबारा आ रहें है. इस बार राहुल वैद्य खतरनाक स्टंट्स करते नजर आएंगे. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में राहुल ने खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा होने, अपने डर, गेम प्लान के बारे में कई बातें बताई.

राहुल वैद्य ने बताया, “खतरों के खिलाड़ी के लिए मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं. उससे ज्यादा मैं हाइट, सांप और पानी का सामना करने के लिए उत्साहित हूं. अभी तो उत्साह महसूस हो रहा है लेकिन बाद में पता नहीं क्या होगा. ये कह सकता हूं कि उत्साहित और नर्वस दोनों हूं.”

किन चीजों से डरते हैं राहुल वैद्य?

राहुल ने बताया की उन्हें किन-किन चीजों से लगता है डर, और वो कैसे स्टंट करते समय अपने डर का सामना करेंगे, “पानी का फियर है मुझे बहुत ही ज्यादा, पानी वाला स्टंट आएगा और उसमें जब मैं डूबूंगा तब मेरा क्या हाल होगा पता नहीं, क्योंकि मुझे तैरना नहीं आता है. स्विमिंग पूल की बात अलग है वहां 3 फूट का पानी होता है, लेकिन खतरों में तो समंदर का सामना करना पड़ता है इसलिए थोड़ा डर है. सांप से भी मुझे डर लगता है. मुझे वैसे सबसे ही डर लगता है. अब मैंने शो को हां कह दिया है तो अब जाकर सबका सामना डटकर करूंगा.”

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by RKV 💫 (@rahulvaidyarkv)

राहुल ने बताया की 6 मई की रात को वो निकलेंगे साउथ अफ्रीका रवाना होंगे और फिर शुरू होगा खतरों से सामना. वैसे खतरों के खिलाड़ी के इस सीजन में बिग बॉस 14 के कुछ कंटेस्टेंट्स और भी हैं. उसपर राहुल ने बताया कि कैसे वो उनसे फिर एक बार सामना करेंगे, “देखो मैं कोई दुश्मनी मन में लेकर नही जा रहा हूं. सामने से जैसा बर्ताव आएगा तो उनको भी वैसा ही मिलेगा. अगर सामने वाले ने सही बर्ताव नहीं किया तो मेरी तरफ से उसको भी वही मिलेगा.”

दिशा परमार का कैसा है रिएक्शन?

भई अब गेम में जा रहे है तो स्ट्रेटेजी भी सोची होगी. तो क्या है राहुल का गेम प्लान स्टंट्स करने के लिए उन्होंने बताया, “जीत की स्ट्रेटेजी इतनी सोची है की मेंटल पीस रखूंगा. क्योंकि इस रियलिटी शो और गेम में जितना आप शांत रहोगे, शांत मन से टास्क करोगे जीत की ओर उतना बढ़ोगे.”

कोरोना के बीच लोगों की मदद को आगे आए साउथ एक्टर, बने एम्बुलेंस ड्राइवर

बिग बॉस से आने के बाद अब फिर एक बार राहुल, गर्लफ्रेंड दिशा परमार को छोड़कर बाहर शूट के लिए जा रहे है. इसपर राहुल ने बताया कि दिशा कितनी उदास हैं. उन्होंने कहा, “दिशा बहुत नाराज है. मुझे दुखी फेस वाले एमोजिस भेजती रहती है. दिशा दिन गिन रही है कि मेरे जाने के कितने दिन बचे है. वो बहुत उदास है क्योंकि मेरे जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है.”

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by RKV 💫 (@rahulvaidyarkv)

अपनी और दिशा की शादी के प्लान्स को लेकर राहुल ने कहा, “सिचुएशन ऐसी है कि 25 लोग बुला सकते हैं. अब शादी है बर्थडे थोड़े ही है, जो इतने कम लोगों में हो. शादी तो अच्छे से होनी चाहिए. इसलिए हम वेट कर रहें है कि सब खुल जाए और नॉर्मल हो जाए तो हम फिर धूमधाम से शादी करेंगे.”

दिशा परमार का खुलासा, बिग बॉस में राहुल वैद्य का प्रपोजल सुनकर रो पड़ी थीं

राहुल के फैन्स तो बहुत है लेकिन कभी-कभी उन्हें ट्रोल्स का भी सामना करने पड़ता है. राहुल वैद्य कैसे ट्रोल को हैंडल करते है इसपर उनका कहना है, “मैं देखता ही नहीं हूं ट्रोलस को. मैं निगेटिविटी को दूर भागता हूं. लाइफ बहुत छोटी है इन सबके लिए, तो बस प्यार दो और प्यार लो. जियो और जीने दो इसी में यकीन रखता हूं मैं. और मैं फैन्स से यही कहना चाहता हूं कि आप ही बनाते हो आपकी वजह से सब कुछ है. बस हमें सपोर्ट और प्यार करते रहें ऐसे ही. मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि वो मुझे इतना प्यार देतें है.”

 

Advertisement
Advertisement