scorecardresearch
 

जब Kamal Haasan की फिल्म के सेट पर पहुंचीं Queen Elizabeth II, ऐसा था माहौल

कमल हासन 1997 में एक फिल्म बना रहे थे. नाम था मरुधानायगम. फिल्म रियल लाइफ फ्रीमड फाइटर मरुधानायगम की कहानी पर आधारित है. 16 अक्टूबर 1997 को MGR फिल्म सिटी में फिल्म का लॉन्च होना था. लॉन्च पर क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था. 

Advertisement
X
क्वीन एलिजाबेथ II
क्वीन एलिजाबेथ II

ब्रिटेन शाही परिवार में एक युग का अंत हो गया. 96 साल की उम्र में क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) ने दुनिया को अलविदा कह दिया. एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद उनके बड़े बेटे चार्ल्स ब्रिटेन के नये राजा होंगे. क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने महज 25 साल की उम्र में राजगद्दी संभाली और 70 साल तक राज किया. इस दौरान उन्होंने 15 प्रधानमंत्री बनते-गिरते हुए भी देखे. कहा जाता है कि क्वीन एलिजाबेथ-II को सिनेमा में भी काफी दिलचस्पी थी. वो रॉयल फैमिली पर बनी कई फिल्म और सीरीज का हिस्सा रहीं. यहां तक कि भारत दौरे के दौरान उन्होंने कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म के सेट पर भी समय बिताया था. 

जब सेट पर पहुंचीं क्वीन एलिजाबेथ-II 
कमल हासन 1997 में एक फिल्म बना रहे थे. नाम था मरुधानायगम (Marudhanayagam). फिल्म रियल लाइफ फ्रीडम फाइटर मरुधानायगम की कहानी पर आधारित है, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान दिया था. 16 अक्टूबर 1997 को एमजीआर फिल्म सिटी में फिल्म का लॉन्च होना था. लॉन्च पर क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था. 

वहीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने भी भारतीय फिल्म के सेट पर जाने की दिलचस्पी दिखाई. वो गई भी और उनका भव्य तरीके से स्वागत किया गया. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के आने से पहले उनकी सुरक्षा की सारी तैयारियां कर ली गई थीं. वो जैसे ही सेट पर पहुंचीं. कमल हासन की एक्स वाइफ सारिका ने आरती, तिलक और माला पहनकर उनका भारतीय रीति-रिवाज के साथ वेलकम किया. क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने सेट पर पूरे 20 मिनट बिताये. फिल्म में युद्ध का एक सीन है, जिसके छोटे से वीडियो में वो भी दिखाई दीं. कहते हैं कि इस सीन के लिये कमल हासन ने उस समय 1.5 करोड़ रुपये खर्च किये थे. 

Advertisement

महारानी एलिजाबेथ-II के अलावा VVIP गेस्ट में तत्कालीन मुख्यमंत्री एम करुणानिधि, एस जयपाल रेड्डी और कांग्रेस नेता मूपनार के साथ-साथ पत्रकार चो रामास्वामी भी थे. इसके अलावा तमिल सिनेमा के दिग्गज शेवेलियर शिवाजी गणेशन और बॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेता अमरीश पुरी भी शामिल वहां मौजूद थे. 

जब हुई कंट्रोवर्सी 
कहते हैं कि उस दिन करुणानिधि ने अपने भाषण में फिल्म पर बात करते हुए ब्रिटिश संबंध के बारे में भी खुल कर बोला था. करुणानिधि ने बताया कि कैसे ब्रिटिश अधिकारियों द्वारा मरुधानायगम को लटका दिया गया था. हांलाकि, ये कंफर्म नहीं है कि महारानी ने मुख्यमंत्री के इस बयान पर ध्यान दिया था या नहीं. यही नहीं, महारानी के दौरे के बाद इस पर भी कंट्रोवर्सी हुई थी. कहा गया कि वो ऐसी भारतीय फिल्म के लॉन्च पर क्यों जायेंगी, जिसमें अंग्रेजों की निंदा की गई है.  

अब पता नहीं उनके आने से पहले किसी सलाहकार ने फिल्म पर ध्यान नहीं दिया या फिर बात कुछ और थी. कमल हासन की इस फिल्म का बजट 200 मिलियन डॉलर था. अफसोस पैसों की कमी के कारण ये मूवी अब तक रुकी हुई है. क्वीन एलिजाबेथ II भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनका शाही अंदाज हमेशा के लिये इतिहास के पन्नों में दर्ज रहेगा. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement