scorecardresearch
 

उत्तर भारत के थिएटर्स ने हटाई सबसे बड़ी फिल्म 'पुष्पा 2'? वरुण धवन की 'बेबी जॉन' से छिड़ा पंगा

उत्तर भारत के नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स ने गुरुवार शाम को थोड़ी देर के लिए, शुक्रवार से 'पुष्पा 2' की बुकिंग बंद कर दी थी. हालांकि, कुछ देर बाद बुकिंग के लिए शोज अवेलेबल नजर आने लगे. अब सामने आया है कि इसके पीछे वजह है अगले हफ्ते रिलीज होने जा रही वरुण धवन स्टारर 'बेबी जॉन'.

Advertisement
X
वरुण धवन, अल्लू अर्जुन
वरुण धवन, अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' अब हिंदी की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. दूसरे हफ्ते में भी फिल्म थिएटर्स में जमकर कमाई कर रही है. मगर इसके बावजूद उत्तर भारत के नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स ने गुरुवार शाम को थोड़ी देर के लिए, शुक्रवार से 'पुष्पा 2' की बुकिंग बंद कर दी थी. हालांकि, कुछ देर बाद बुकिंग के लिए शोज अवेलेबल नजर आने लगे मगर सबसे बड़ी हिंदी फिल्म की बुकिंग इस तरह बंद हो जाना एक हैरानी भरी बात थी. अब सामने आया है कि इसके पीछे वजह है अगले हफ्ते रिलीज होने जा रही वरुण धवन स्टारर 'बेबी जॉन'. 

क्या है मामला?
शुक्रवार से 'पुष्पा 2' का बॉक्स ऑफिस पर तीसरा हफ्ता शुरू हो रहा है और ट्रेंड को देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि एक बार फिर से अल्लू अर्जुन की फिल्म वीकेंड में नए रिकॉर्ड्स तोड़ती नजर आएगी. लेकिन गुरुवार शाम को जब लोगों ने शुक्रवार के लिए 'पुष्पा 2' की ऑनलाइन बुकिंग की कोशिश की तो, टिकट बुकिंग ऐप्स पर फिल्म के शो ही गायब मिले. रिपोर्ट्स बताती हैं कि उत्तर भारत में 'पुष्पा 2' की स्क्रीन शेयरिंग को लेकर, फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी और नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आईनॉक्स के बीच कुछ असहमतियां हो गई थीं. 

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट बताती है कि डिस्ट्रीब्यूटर और सिनेमा चेन्स के बीच पंगे की वजह, वरुण धवन स्टारर 'बेबी जॉन' की रिलीज है. वरुण की फिल्म क्रिसमस रिलीज है और बुधवार, 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है. मेकर्स ने ये रिलीज डेट इसलिए तय की है ताकि बुधवार को रिलीज होने के बाद 'बेबी जॉन' को हॉलिडे वाला लंबा वीकेंड मिले और फिल्म को फायदा हो. 

Advertisement

नई फिल्म के आने का मतलब है कि थिएटर्स में इसे स्क्रीन्स पर प्रायोरिटी चाहिए होगी. लेकिन इधर 'पुष्पा 2' दूसरे हफ्ते में भी धमाकेदार कमाई कर रही है. ऐसे में सीधा लॉजिक है कि जब फिल्म कमाई कर रही है तो इसके मेकर्स स्क्रीन्स कम करने के लिए क्यों राजी होंगे! ऐसे में अनिल थडानी की एक शर्त, थिएटर्स से पंगे की वजह बनी. 

क्या है 'पुष्पा 2' के डिस्ट्रीब्यूटर की शर्त?
एक सूत्र ने बताया, अनिल थडानी ने सभी प्रदर्शकों से ये डिमांड की है कि वो नए हफ्ते में यानी इस शुक्रवार से अगले गुरुवार तक, दोनों फिल्मों (पुष्पा 2 और बेबी जॉन) को बराबर स्क्रीन्स देंगे. इसका मतलब ये है कि नई फिल्म 'बेबी जॉन' की रिलीज वाले दिन, इसे प्रायोरिटी देने के लिए, 'पुष्पा 2' की स्क्रीन्स नहीं घटाई जा सकती.  

सूत्र के अनुसार, अनिल थडानी ने सभी फिल्म प्रदर्शकों से लिखित में ये देने की डिमांड की है कि वो इस शर्त को मानेंगे. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं, तो अगले हफ्ते के लिए उन्हें रिलीज ऑर्डर नहीं मिलेगा. और रिलीज ऑर्डर के बिना थिएटर्स में फिल्म नहीं चल सकती. कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि ये मसला अटकने की वजह से ही अभी तक 'बेबी जॉन' की एडवांस बुकिंग नहीं ओपन की गई है.

Advertisement

यहां ध्यान देने वाली बात एक और है कि उत्तर भारत में 'बेबी जॉन' का डिस्ट्रीब्यूशन पीवीआर आईनॉक्स पिक्चर्स के पास है. दिवाली पर भी अनिल थडानी और पीवीआर आईनॉक्स पिक्चर्स आमने सामने थे. जहां अनिल 'भूल भुलैया 3' डिस्ट्रीब्यूट कर रहे थे, वहीं पीवीआर के पास 'सिंघम अगेन' थी. इसलिए मल्टीप्लेक्स चेन्स में 'सिंघम अगेन' की बुकिंग पहले शुरू हुई थी, जबकि सिंगल स्क्रीन्स पर 'भूल भुलैया 3' की. 

गुरुवार शाम को ट्रेड एक्सपर्ट मनोबाला विजयन ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि अनिल थडानी और पीवीआर के बीच के मसला हल हो गया है. और कुछ ही देर में शुक्रवार और उसके बाद के लिए 'पुष्पा 2' की बुकिंग्स भी ओपन नजर आने लगीं. मगर अब ये देखना है कि 'बेबी जॉन' को रिलीज पर कैसा स्क्रीन काउंट मिलता है.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement