scorecardresearch
 

पंजाबी गायक लेहम्बर हुसैनपुरी पर लगा पत्नी संग मारपीट का आरोप

एंकर और मशहूर पंजाबी गायक लेहम्बर हुसैनपुरी पर पत्नी और बच्चों को पीटने के आरोप लगे हैं. पत्नी की शिकायत पर पुलिस कोठी में पहुंची तो सभी जख्मी नजर आए. पत्नी और बच्चों के साथ साली को भी मेडिकल करवाने सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया.

Advertisement
X
लेहम्बर हुसैनपुरी
लेहम्बर हुसैनपुरी

एंकर और मशहूर पंजाबी गायक लेहम्बर हुसैनपुरी पर पत्नी और बच्चों को पीटने के आरोप लगे हैं. पत्नी की शिकायत पर पुलिस कोठी में पहुंची तो सभी जख्मी नजर आए. पत्नी और बच्चों के साथ साली को भी मेडिकल करवाने सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. पंजाबी गायक लेहम्बर हुसैनपुरी पर सोमवार देर रात पत्नी और बच्चों को पीटने के आरोप लगे हैं. मौके पर साली ने पुलिस बुलाई. 

साली ने दिया यह बयान
रजनी अरोड़ा (साली) ने कहा कि उनकी बहन के साथ जीजा की शादी को 14 साल हो गए, तीन बच्चे हैं. जीजा उनकी बहन और उन पर शक करते हैं और गालियां निकालते हैं. जीजा ने घर के सब बेडरूम और बाथरूम में सीसीटीवी लगवाए हैं. बहन और बच्चे सब सहन करते हैं. आज घर के सामने की जीजा की कोठी को किराए पर लेने के लिए कुछ लोग आए तो जीजा ने यहां पहुंच कर हंगामा खड़ा कर दिया और हम सब से मारपीट की. हम बहुत देर से सहन कर रहे थे, लेकिन अब हमें इंसाफ चाहिए. 

इन इल्जामों के बारे में लेहम्बर हुसैनपुरी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उसने सीसीटीवी में कोठी में अनजान लोग देखे तो आकर उन्हें बाहर निकाला. मेरी पत्नी अपनी बहनों की सुनती है और मेरी नहीं. मैं लाखों रुपये परिवार पर खर्च करता हूं और बच्चे ही मेरा सब कुछ हैं. आज मैं घर आया तो साली ने मुझे थप्पड़ मारा और पत्नी और दोनों सालियां मुझसे हाथापाई करने लगीं. सालियां मुझे बुलाती नहीं, लेकिन मेरे जाते ही घर में आ जाती हैं. 

Advertisement

KRK ने मीका सिंह को बताया अनपढ़, दोनों में छिड़ी ट्वि‍टर वॉर

मौके पर पहुंचे भार्गव कैंप थाना के मुखिया भगवंत भुल्लर ने कहा कि पहले इन सब का मेडिकल करवा रहे हैं और उसके बाद बयान लेकर और जांच करके मामला दर्ज करेंगे. इस मामले की शहर में खूब चर्चा चल रही है और इस मामले में गायक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से नकार दिया है.

 

Advertisement
Advertisement