निक जोनस (Nick Jonas) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) उन सेलेब्स में से हैं, जो अपनी लाइफ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर फैंस से शेयर करते रहते हैं. इस साल जब निक और प्रियंका सेरोगेसी के जरिये पेरेंट्स बने, तो उन्होंने सभी को ये गुड न्यूज देकर उन्हें अपनी खुशियों का हिस्सा बनाया. वहीं अब एक इंटरव्यू में पेरेंट्स बनने के दौरान का अनकहा किस्सा शेयर किया है.
निक ने शेयर किया अनकहा किस्सा
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपनी बेटी का नाम मालती रखा है, जो जन्म के बाद 100 दिनों तक एनआईसीयू में रही थी. मालती एक प्री-म्योचर बेबी थी. इसलिये उसे एनआईसीयू में रखना जरूरी हो गया था. ये बात भी लोगों को सोशल मीडिया पर कपल से ही पता चली थी. वहीं अब निक ने खुलासा किया है कि उन्होंने मालती के हॉस्पिटल में रहने वाली बात सबसे शेयर क्यों की.
Sonam Kapoor को ऐसी मां बनते देखना चाहते हैं Anil Kapoor, क्या एक्ट्रेस मानेंगी पाप की बात?
पीपल को दिये गये इंटरव्यू के दौरान निक बताते हैं कि बेबी गर्ल के हॉस्पिटलाइजेशन और पेरेंटिंग जर्नी के बारे में उन्होंने वही शेयर किया, जो उस समय कपल ने महसूस किया. प्रियंका और निक को लोगों तक ये बात पहुंचाना बेहद जरूरी लगा. निक कहते हैं कि हम शुक्रगुजार हैं, जो बेबी को घर लेकर आ पाये. उन सभी का धन्यवाद जो हमारी हॉस्पिटल जर्नी का हिस्सा बने.
बेटी के जन्म पर बाते करते हुए आगे निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा की भी तारीफ की. निक कहते हैं कि प्रियंका मुश्किल घड़ी में किसी चट्टान की तरह खड़ी रहीं. इस दौरान निक ने प्रियंका को परफेक्ट पार्टनर भी बताया. आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिता बनने के बाद उन्हें और बेहतर बनने मदद मिली है. इसके अलावा अब लाइफ हर दिन किसी सरप्राइज से कम नहीं होता. प्रियंका और निक जोनस दोनों ही एक अच्छे पेरेंट्स बनने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही अपनी स्टोरीज से दूसरों को हौसला देने का काम भी कर रहे हैं.