scorecardresearch
 

Preity Zinta का सलमान ने क्यों किया ऐसा हाल, एक्ट्रेस बोलीं- कैप्शन देना चाहोगे क्या?

प्रीति जिंटा और सलमान की फोटो देख कर उनकी फिल्में भी याद आने लगी हैं. दोनों ही स्टार्स ने हर दिल जो प्यार करेगा, जान ए मन, चोरी चोरी चुपके चुपके और मैं और मिसेज खन्ना जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.

Advertisement
X
सलमान खान, प्रीति जिंटा
सलमान खान, प्रीति जिंटा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डिंपल गर्ल ने शेयर की फोटो
  • फोटो देख बन गया फैंस का दिन

डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने थ्रोबैक थर्सडे (Throwback Thursday) पर एक यादगार फोटो शेयर की है. इस फोटो में प्रीति जिंटा अकेले नहीं हैं, बल्कि उनके साथ सलमान खान भी हैं. इसलिये ये फोटो दोनों के फैंस के लिये बेहद खास बन जाती हैं. प्यारी सी फोटो के साथ प्रीति जिंटा ने उसका कैप्शन भी काफी शानदार लिखा है. 

प्रीति जिंटा ने शेयर की फोटो
प्रीति जिंटा द्वारा शेयर की गई फोटो में सलमान खान उन्हें दोनों हाथों से पकड़े हुए दिख रहे हैं. प्रीति का एक्सप्रेशन देख कर पता चल रहा है कि उन्हें नीचे गिरने का डर है. वहीं प्रीति जिंटा के एक्सप्रेशन देख कर सलमान खान (Salman Khan) की हंसी रुके नहीं रुक रही है. लंबे समय बाद इन दोनों स्टार्स की फोटो देख कर फैंस का दिल गदगद हो चुका है. 

फोटो शेयर करते हुए प्रीति जिंटा लिखती हैं, थ्रोबैक वो समय जब मुझे मजबूत कोर रखने के लिये बहुत सारे क्रंचेज नहीं करने पड़ते थे. ये फोटो अनमोल है. मैं चाहूंगी कि आप लोग इसे कैप्शन दें. प्रीति जिंटा के पोस्ट शेयर करते ही कई लोगों ने कैप्शन देना भी शुरू कर दिया है. कोई लिख रहा है कि मुझे मत गिराना प्लीज, तो किसी ने लिखा सो स्वीट. 

Advertisement

Love In The Jungle: जंगल में मिलेगा सच्चा प्यार! बातचीत से नहीं 'एनिमल' बनकर करना होगा इंप्रेस, जानें कितना वाइल्ड होगा ये डेटिंग शो?

प्रीति जिंटा और सलमान की फोटो देख कर उनकी फिल्में भी याद आने लगी हैं. दोनों ही स्टार्स ने हर दिल जो प्यार करेगा, जान ए मन, चोरी चोरी चुपके चुपके और मैं और मिसेज खन्ना जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. फिल्मों में फैंस ने सलमान और प्रीति जिंटा की जोड़ी को खूब प्यार दिया. फिल्मों में नाम कमाने के बाद प्रीति ने कुछ समय का ब्रेक लिया और फिर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स (PBKS) की मालकिन बन गईं.

लड़की बन गई जेठालाल, वायरल हुआ वीडियो, ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो देख यूजर्स बोले- एक नंबर

इसके बाद उन्होंने चंद बॉलीवुड फिल्मों में हाथ आजमाया पर बात नहीं बन पाई. प्रीति आखिरी बार 2018 में भैयाजी सुपरहिट में नजर आईं थीं. अब जल्द ही वो अनटाइल्ड फिल्म से बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं. अच्छा अब ये बताइये आपने प्रीति की फोटो के लिये कोई कैप्शन सोचा या नहीं?

 

Advertisement
Advertisement