scorecardresearch
 

Radhe Shyam से उड़ जा परिंदे गाने का टीजर हुआ रिलीज, Prabhas ने किया पोस्टर शेयर

एक्टर प्रभास की आने वाली फिल्म राधे श्याम के आने वाले गाने उड़ जा परिंदे का टीजर रिलीज हो चुका है जिसमें प्रभास कई लुक में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
प्रभास
प्रभास
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उड़ जा परिंदे का टीजर रिलीज
  • प्रभास ने किया पोस्टर शेयर

एक्टर प्रभास और पूजा हेगड़े की आने वाली फिल्म राधे श्याम का एक और गाना उड़ जा परिंदे गाने का टीजर रिलीज हो चुका हैं . टीजर के शुरू होते है उड़ जा परिंदे की धनु पर एक्टर प्रभास को दिखाया जाता है. बर्फीले पहाड़ो में प्रभास रैड जैकेट पहने स्केटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.

टीजर से पता चल रहा है कि गाना कितना जोशीला होने वाला है. साथ ही टीजर के बीच में लव विल फ्लाई टेग लाइन भी दी गई है. टीजर में प्रभास साइकल, कार और स्केटिंग से सैर कर रहे हैं. साउथ के एक्टर्स फिल्म में चश्मा लगाने के लिए काफी फेमस हैं, जैसे रजनीकांत का घुमाते हुए चश्मा लगाना. ऐसे ही टीजर की शुरुआत में प्रभास चश्मा पहनते हुए काफी स्टाइलिश लग रहे हैं.

ऑल ब्लैक लुक में दिखे प्रभास

टीजर में प्रभास ऑल ब्लैक लुक में भी काफी डैशिंग लग रहे हैं. इससे पहले इसी फिल्म के गाने सोच लिया को भी रिलीज कर दिया गया था. जिसमें दर्शकों को प्रभास और पूजा के रोमांटिक पल बहुत पसंद आ रहे हैं. 

प्रभास ने शेयर किया पोस्टर

और अब उड़ जा परिंदे के टीजर के बाद फैंस का उत्साह और बढ़ता नजर आ रहा है.अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रभास ने गाने का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा इस गाने के जरिए विक्रमादित्य के साथ चलने क लिए तैयार. टीज़र आ चुका है, पूरा गाना 16 दिसंबर को रिलीज कर दिया जाएगा.

Advertisement

गाने को दी जुबीन नौटियाल ने आवाज 

सिंगर जुबीन नौटियाल की आवाज के सभी दीवाने हैं. उड़ जा परिंदे गाने को आवाज जुबीन नौटियाल ने ही दी है, इस गाने का कंपोजीशन मिथुन दा द्वारा किया गया है. डायरेक्टर राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित राधे श्याम फिल्म अगले साल यानि 14 जनवरी 2022 को रिलीज कर दी जाएगी. 
 

Advertisement
Advertisement