मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे ने पोर्न वीडियो मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. पोर्न रैकेट में मुख्य आरोपी राज कुंद्रा के मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत देने की अपील की. मुंबई हाईकोर्ट ने पूनम पांडे की एंटीसिपेटरी बेल की मांग खारिज कर दी थी. इस आदेश को चुनौती देते हुए पूनम पांडे ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.
क्या है पूनम पाडे-राज कुंद्रा में विवाद?
पोर्नोग्राफी केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद पूनम पांडे का विवाद भी सामने आया था. पूनम का राज कुंद्रा के पोर्न मामले में सीधा कनेक्शन सामने आया था. पूनम में राज कुंद्रा पर गंभीर आरोप लगाए थे. पूनम ने राज कुंद्रा को चोर और फ्रॉड कहा था. पूनम का कहना था कि राज कुंद्रा ने उन्हें धमकी दी थी. पूनम ने राज और उनके बीच हुए कॉन्ट्रैक्ट की भी जानकारी दी थी.
पूनम के मुताबिक, राज ने मुझे 2019 में धमकी दी थी. इस दौरान दोनों के बीच कॉन्ट्रैक्ट को लेकर विवाद हुआ था. राज कुंद्रा ने पूनम का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया था. पूनम को नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने को कहा गया था. ऐसा ना करने पर पूनम के पर्सनल स्टफ को लीक करने की धमकी दी गई थी.
पूनम ने राज कुंद्रा पर उनका फोन नंबर इंटरनेट पर लीक करने का आरोप लगाया था. उसके साथ मैसेज भी डाला कि मुझे अभी कॉल करो, मैं तुम्हारे लिए स्ट्रिप करूंगी. इसके बाद पूनम पांडे को दुनिया भर से धमकी भरे कॉल, मैसेज आए थे. पूनम के मुताबिक, मैं भगोड़े की तरह रहने को मजबूर हो गई थीं.
पूनम पांडे ने दूसरी लड़कियों से राज कुंद्रा के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की थी. राज कुंद्रा और पूनम पांडे की ये कानूनी जंग कहां जाकर थमती है और फैसला किसके हक में जाता है... ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा.