scorecardresearch
 

प्लास्टिक-मास्क-टिन कैन, Parineeti Chopra ने महासागर से निकाला कचरा, जताई चिंता

महासागर में गोते लगाते हुए पर‍िणीत‍ि ने अपने साथी के साथ कचरा इकट्ठा किया है. उन्होंने पानी में फेंके गए मास्क, प्लास्ट‍िक और टिन कैन दिखाए. इस वीड‍ियो के साथ उन्होंने कंसर्न दिखाते हुए लिखा- 'हर साल महासागर में 14 मिल‍ियन टन प्लास्ट‍िक कूड़ा जमा होता है. साल 2050 तक ये मात्रा चार गुना बढ़ने का अंदाजा है. इससे मरीन लाइफ की कई प्रजात‍ियां लुप्त हो सकती हैं.'

Advertisement
X
पर‍िणीत‍ि चोपड़ा
पर‍िणीत‍ि चोपड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पर‍िणीत‍ि चोपड़ा का Dive Against Debris अभ‍ियान
  • महासागर से निकाला कचरा
  • मरीन लाइफ के प्रत‍ि दिखाया कंसर्न

एक्ट्रेस पर‍िणीत‍ि चोपड़ा ने एक्ट‍िंग के अलावा स्कूबा डाइव‍िंग के लिए समय निकालना सीख लिया है. उन्होंने अपने इस पैशन का इस्तेमाल सिर्फ स्कूबा डाइव‍िंग तक ही सीम‍ित नहीं रखा है, बल्क‍ि मरीन लाइफ को बचाने में भी अहम भूम‍िका निभा रही हैं. हाल ही में पर‍िणीत‍ि ने स्कूबा डाइव‍िंग के दौरान महासागर से प्लास्ट‍िक वेस्ट जमा करते एक वीड‍ियो शेयर किया है. उन्होंने चिंता जताते हुए लिखा क‍ि अगर महासागर में कूड़े का ढेर लगता गया तो मरीन लाइफ की कई प्रजात‍ियां लुप्त हो सकती हैं. 

मरीन लाइफ को लेकर जताई चिंता 

महासागर में गोते लगाते हुए पर‍िणीत‍ि ने अपने साथी के साथ कचरा इकट्ठा किया है. उन्होंने पानी में फेंके गए मास्क, प्लास्ट‍िक और टिन कैन दिखाए. इस वीड‍ियो के साथ उन्होंने कंसर्न दिखाते हुए लिखा- 'हर साल महासागर में 14 मिल‍ियन टन प्लास्ट‍िक कूड़ा जमा होता है. साल 2050 तक ये मात्रा चार गुना बढ़ने का अंदाजा है. इससे मरीन लाइफ की कई प्रजात‍ियां लुप्त हो सकती हैं. इनमें सी टर्टल्स, डॉल्फ‍िन्स और सील्स की प्रजात‍ियां शाम‍िल हैं.'

Confirmed: हम पांच की स्वीटी ही बनेंगी तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन

'खुशकिस्मती से, डाइवर्स महासागर को और Dive Against Debris के जर‍िए इन प्रजात‍ियों को बचा सकते हैं. इस प्रोग्राम के लॉन्च के बाद से महासागर विजिट करने वाले 90 हजार लोगों ने पानी से कचरे के 2 मिल‍ियन पीस हटाए हैं. मुझे खुशी है क‍ि मैंने इसका हिस्सा बनकर महासागर को बचाने में अपनी भूम‍िका निभाई है.' एक्ट्रेस ने इस पोस्ट के साथ दूसरों को भी इसका हिस्सा बनने को प्रोत्साह‍ित किया है. पर‍िणीत‍ि के इस स्कूबा डाइव‍िंग टैलेंट की झलक‍ियां पहले भी देखने को मिल चुकी हैं. 

Advertisement

सफेद दाढ़ी-सिर पर एलुमिनियम फॉयल, 18 घंटे मेकओवर के बाद एक्टर का हुआ ये हाल, आपने पहचाना?

ये हैं पर‍िणीत‍ि की आने वाले फ‍िल्में 

वर्कफ्रंट पर पर‍िणीत‍ि चोपड़ा जल्द ही फिल्म 'ऊंचाई' में नजर आएंगी. सूरज बड़जात्या की इस फ‍िल्म में पर‍िणीत‍ि के अलावा अम‍िताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता अहम रोल में हैं. फिल्म के कुछ हिस्सों की शूट‍िंग नेपाल में हुई थी. नेपाल से पर‍िणीत‍ि ने कई शानदार तस्वीरें शेयर की थी. इसके अलावा वे डायरेक्टर ऋभु दासगुप्ता की फिल्म में काम कर रही हैं. बीते दिनों उन्होंने सिंगर-एक्टर हार्डी संधू के साथ अपने एक प्रोजेक्ट की शूट‍िंग की थी.  

 

Advertisement
Advertisement