बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म ' द गर्ल ऑन द ट्रेन' को लेकर काफी बज बना हुआ है. यह फिल्म 26 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म में परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं. अब तक परिणीति ने अपनी फिल्मों में हैप्पी एंड लाइवली कैरेक्टर्स निभाए हैं. अब पहली बार परिणीति इस फिल्म में एक डार्क शेड कैरेक्टर निभाती नजर आएंगी.
परिणीति चोपड़ा ने साल 2011 में लेडीज वर्सेज रिक्की बहल फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया. इसमें उनका कैरेक्टर एक अमीर घर की चंचल लड़की के तौर पर दिखाया गया. फिर इश्कजादे, शुद्ध देसी रोमांस, दावत-ए-इश्क, किल दिल, गोलमाल अगेन, नमस्ते इंग्लैंड, जबरिया जोड़ी सभी में उनका बेबाक अंदाज नजर आया. हंसी तो फंसी में परिणीति का रोल थोड़ा अलग था लेकिन इसे भी उनके रेगुलर कैरेक्टर्स से अलग नहीं कहा जा सकता है. तो कुल-मिलाकर परिणीति ने अब तक सभी फिल्मों में लाइट रोल्स निभाए हैं. ये पहली बार होगा जब परिणीति किसी सीरियस कैरेक्टर में नजर आएंगी.
एक्टिंग की हुई सराहना
हिट फिल्मों की बात करें तो अब तक परिणीति के खाते में 2-3 से ज्यादा हिट फिल्में नहीं आ पाईं हैं. लोग उन्हें जानते तो हैं पर वे अपनी खास पहचान बनाने में अभी कामयाब नहीं हो पाई हैं. हालांकि उनकी एक्टिंग को लोगों ने सराहा जरूर है. लेडीज वर्सेज रिकी बहल के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. इश्कजादे में स्ट्रॉन्ग और बोल्ड लड़की के कैरेक्टर के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड में परिणीति को स्पेशल मेंशन किया गया था. शुद्ध देसी रोमांस के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है.
द गर्ल ऑन द ट्रेन में कुछ ऐसा है परिणीति का रोल
द गर्ल ऑन द ट्रेन में परिणीति चोपड़ा ने मीरा कपूर का किरदार निभाया है. जैसा कि ट्रेलर में दिखाया गया है कि परिणीति यानी मीरा कपूर एक सड़क दुर्घटना में अपने परिवार को खो चुकी है. वह रोजाना बेवजह एक ट्रेन से सफर करती है. वह इस सफर के दौरान रेलवे ट्रैक के किनारे बने एक घर में एक प्रेमी जोड़े को देखती है जिसे देखकर उसे अपना वो प्यार भरा अतीत याद आता है जिसे अब वह दोबारा कभी नहीं पा सकेगी. एक दिन अचानक उस लड़की का मर्डर हो जाता है और पुलिस छानबीन करते हुए परिणीति तक पहुंच जाती है. इस मर्डर मिस्ट्री में परिणीति की भूमिका उलझी हुई है और उसे खुद भी कुछ याद नहीं है.