अमेजन प्राइम वीडियो की हिट सीरीज 'पंचायत' का सीजन 4 रिलीज के बाद चर्चा में बना हुआ है. इस बीच शो के मेकर्स और राइटर ने सीजन 5 के बारे में बात की है. इंडिया टुडे/आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में 'पंचायत' के राइटर चंदन कुमार ने फुलेरा गांव में आने वाले बदलाव और दर्शकों की उम्मीदों को बरकरार रखने को लेकर बात की.
चंदन ने कही ये बात
चंदन कुमार ने कहा, 'जितने ज्यादा सीजन हम करते हैं फैंस की उम्मीदें और बढ़ती जाती हैं.' क्रिएटिव अंदाज में कहानी सुनाने और दर्शकों के उत्साह को बनाए रखने को लेकर चंदन ने कहा, 'ये बहुत चैलेंज की बात है. हमारी कोशिश कुछ एकदम अलग न करने की है. कहानी लोगों से जुड़ी होनी जरूरी है. हर चीज के होने से पहले उसकी प्रस्तावना बताना जरूरी है. हम यूं ही कुछ भी नहीं करते. हम चीजों को जुड़ा हुआ रखते हैं.'
'पंचायत' के सीजन 4 में राजनीति देखने को मिली है. लेकिन शो में गांव की जिंदगी और रस को पहले जैसा रखा गया है. दिलचस्प बात ये है कि जब सीजन 3 को देखकर दर्शकों ने इसपर बात करना शुरू किया था तब तक मेकर्स ने शो के सीजन 4 की आधी शूटिंग खत्म कर ली थी. चंदन ने कहा, 'जो हमने उम्मीद की थी लोगों का फीडबैक भी वैसा ही था. उसी वक्त की तरह अब सीजन 4 रिलीज हुआ है और हमारे पास सीजन 5 के लिए डायरेक्शन और स्क्रिप्ट तैयार है. हम जनता के प्यार को फॉर ग्रांटेड नहीं लेते. हर निर्णय को जो दुनिया हमने बनाई है और जो लोग हमने जुड़े हैं उन्हें ध्यान में रखकर लिया जाता है.'
'पंचायत' सीजन 4 को दर्शकों से मिक्स रिएक्शन मिला है. इस सीरीज में मंजु देवी और क्रांति देवी के बीच चुनावी जंग को दिखाया गया है. सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.