scorecardresearch
 

Exclusive: पंचायत वाले 'प्रह्लाद चाचा' की रियल लाइफ लव स्टोरी, बोले- पहली नजर में हुआ था प्यार

आज कल हर ओर 'पंचायत 3' और इसके किरदारों की चर्चा हो रही है. सीरीज में प्रह्लाद का किरदार फैजल मलिक ने निभाया है, जिनसे जनता काफी इंप्रेस नजर आ रही है. आजतक संग बातचीत में एक्टर ने 'पंचायत' और अपनी पर्सनल लाइफ के अनसुन किस्से शेयर किये हैं. 

Advertisement
X
फैजल मलिक
फैजल मलिक

'पंचायत' OTT की पॉपुलर सीरीज है. इसके पहले दोनों सीजन को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है. इसलिये 'पंचायत' के तीसरे सीजन का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. पॉपुलर सीरीज का तीसरा सीजन भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा जोरो पर है. साथ ही चर्चा एक ऐसे किरदार की है, जिसने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया है. 

हम बात कर रहे हैं 'पंचायत' के प्रह्लाद की. सीरीज में प्रह्लाद का किरदार फैजल मलिक ने निभाया है, जिनसे जनता काफी इंप्रेस नजर आ रही है. आजतक संग बातचीत में एक्टर ने 'पंचायत' और अपनी पर्सनल लाइफ के अनसुन किस्से शेयर किये हैं. 

'पंचायत के प्रहलाद' की लव स्टोरी
'पंचायत' के तीनों सीजन में हमने प्रह्लाद (फैजल मलिक) को अकेला और तन्हा पाया है. पर असल जिंदगी में उनकी जिंदगी में तन्हाई की कोई जगह नहीं है. आजतक डॉन इन को दिये इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी लव स्टोरी को लेकर बात की. फैजल कहते हैं कि वो शादीशुदा हैं. उन्हें पहली नजर का प्यार हुआ था, जिसके बाद उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी रचा ली. 

अपनी वाइफ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'मेरी वाइफ का नाम कुमुद शाही है. हम मुंबई में मिले थे. वो मेरे साथ ही काम करती थीं. मुझे पहली नजर में ही कुमुद से प्यार हो गया था. हमारी शादी को लगभग 12 साल हो चुके हैं. शादी से पहले हमने पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया है. यानी हम 17 साल से एक-दूसरे के साथ हैं.' फैजल से जब पूछा गया कि उनकी वाइफ और उनमें सबसे रोमांटिक कौन है. इस पर वो कहते हैं कि 'मुझसे ये सब नहीं होता है. मेरी वाइफ रोमांटिक हैं.'

Advertisement

कैसे हुई शादी?
फैजल ने बताया कि प्यार की शुरुआत उनकी ओर से हुई थी. उन्होंने कुमुद को प्रपोज किया. कुछ साल की डेटिंग के बाद कहा कि 'अब शादी करनी है, देख लो क्या करना है.' बस फिर क्या था प्रहलाद चाचा के इसी अंदाज पर कुमुद फिदा हो गईं और शादी के लिये हां कह दिया. आज कुमुद बतौर प्रोड्यूसर फैजल के साथ उनकी कंपनी में काम कर रही हैं. दोनों प्रोफेशनली और पर्सनली लाइफ में साथ आगे बढ़ रहे हैं. फैजल ने बताया कि सबसे पहले 'पंचायत' उनकी वाइफ कुमुद ने ही देखी थी और उन्हें सीरीज बहुत पसंद आई. 

फैजल मलिक के करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में छोटा सा रोल अदा किया था. इसके बाद उन्होंने 'मस्ती में रहने का', 'डेढ़ बीघा जमीन' और 'फ्रॉड सैंया' जैसी फिल्मों में काम किया है. लेकिन असल पहचान उन्हें 'पंचायत' में प्रह्लाद का रोल निभाकर मिली. एक्टर का कहना है कि एक्टिंग मुश्किल काम है, जिसे करने के लिये धैर्य चाहिये. करियर में आगे बढ़ने के लिये वो हर रोज एक नई लड़ाई लड़ रहे हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement