जहां आजकल 40 से उपर वाली उम्र के लोगों के लिए सीढ़ियां चढ़ना मुश्किल हो जाता हैं. वहीं 62 की उम्र में नीना गुप्ता बर्फीले पहाड़ की चढ़ाई कर नया उदाहरण सेट कर रही हैं. जी हां कड़ाके की ठंड में नीना गुप्ता ने बर्फीले, चिकने पहाड़ों पर चढ़ाई की है. जिसका वीडियो देखकर आपका भी हौसला बढ़ जाएगा.
चढ़ाई करते वक्त ठंड से बचने के लिए पूरी तैयारी
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपने फिल्मी सफर में कई जानदार फिल्में की है. और दमदार रोल कर दर्शकों का दिल जीता है. अब नीना आए दिन वेकेशन मनाती नजर आती हैं. हाल ही में नीना ने बर्फ में चढ़ाई करते हुए अपना वीडियो शेयर किया है. वीडियो में नीना ने ठंड से बचने के लिए जैकेट, शूज, सॉक्स पहने अपने आप को अच्छी तरह से कवर किया हुआ है.
करिश्मा तन्ना ने ससुराल में बनाई पहली रसोई, हलवा देखकर पड़ोसी ने की ये डिमांड
नीना ने कहा हिम्मत कर ही ली
हाथ में स्टिक लिए नीना ने चढ़ाई की और वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- 'हिम्मत कर ही ली.' वाकई इस उम्र में इतनी ठंड में चढ़ाई करना हिम्मत वाली बात है. कमेंट सेक्शन में लगातार फैंस नीना के इस अचीवमेंट की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने नीना के लिए कमेंट किया गुड स्पिरिट. दूसरे ने कमेंट किया हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा. जिसका अर्थ है- जो हिम्मत करता है, उसकी मदद खुद खुदा करता है. इससे पहले भी नीना अपने वेकेशन की कई तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर कर चुकी है.
शादी के बाद ससुराल में करिश्मा तन्ना का गृह प्रवेश, वीडियो आया सामने
फैंस से कहा गुड लक विश कीजिए
नीना ने मुक्तेश्वर से लौटते वक्त यह वीडियो बनाया है .वीडियो में नीना गुप्ता कह रही हैं, अब हम लोग मुक्तेश्वर से घर की तरफ जा रहे हैं. गाड़ी यहां नहीं आ सकती थी. इसीलिए मैंने पैर में यह पहना हुआ है. और हम सब लोग धीरे-धीरे अपने घर की तरफ जा रहे हैं. हमें गुड लक विश कीजिए. बाय बाय.