scorecardresearch
 

विक्रांत मैसी के साथ फिल्म करेंगी सारा अली खान, शूटिंग लोकेशन हुई फाइनल

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान लगाातर फिल्मों की रिलीज और शूटिंग के बाद एक और प्रोजैक्ट अपने हाथ में ले लिया है. सारा जल्द ही विक्रांत मैसी और चित्रांगदा के साथ गुजरात के राजकोट शहर में आगामी फिल्म गैसलाइट की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं.

Advertisement
X
सारा अली खान राजकोट में करेंगी चित्रांगदा और विक्रांत मैसी के साथ शूटिंग, कई लोकेशन हुईं फाइनल
सारा अली खान राजकोट में करेंगी चित्रांगदा और विक्रांत मैसी के साथ शूटिंग, कई लोकेशन हुईं फाइनल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सारा की विक्रांत के साथ आएगी गैसलाइट
  • शूटिंग के लिए कई लोकेशन फाइनल
  • विक्की कौशल का किया धन्यवाद

इस साल बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान काम को लेकर काफी बिजी हैं. अतरंगी रे फिल्म में सारा अली खान अपनी एक्टिंग को लेकर चर्चा में बनी थीं. अब विक्की कौशल के साथ निर्देशक लक्ष्मण उटेकर की अगली फिल्म के लिए शूटिंग पूरी करने के बाद, सारा जल्द ही पवन कृपलानी की अगली फिल्म की शूटिंग करेंगी. जिसमें उनके साथ को-एक्टर चित्रांगदा सिंह और विक्रांत मैसी भी नजर आने वाले हैं.

गुजरात के राजकोट में शूट होगा फिल्म का बड़ा हिस्सा

इस थ्रिलर फिल्म को रमेश तौरानी प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसी महीने के अंत में सारा, चित्रांगदा और विक्रांत गुजरात के राजकोट शहर में शूटिंग शुरु करने जा रहे हैं. फिल्म के बड़े पार्ट की शूटिंग यहीं की जाएगी. और बाकी फिल्म मुंबई में ही शूट की जा सकती है. बाकि अन्य लोकेशन भी मेकर्स ने तय कर ली हैं.

'थूक' विवाद पर Rakhi Sawant का Shahrukh Khan को सपोर्ट, बोलीं- शर्म करो, वो हमारे लेजेंड 

मां का आशीर्वाद लेते हुए Pratik Sehajpal ने काटा केक, शेयर किया वीडियो 

शूटिंग पूरी करने की दी जानकारी 

हाल ही में 27 जनवरी को विक्की कौशल के साथ अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी करने की जानकारी सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर दी. उन्होंने लिखा धन्यवाद @laxman.utekar सर मुझे इस फिल्म में कास्ट करने के लिए. मेरे सपोर्ट के लिए, मुझे गाइड करने के लिए, मुझे बेहतर बनाने के लिए आपने पुश किया, इन सभी के लिए आपका धन्यवाद. पंजाबी गानों और अलाव का आनंद लेने से लेकर सुबह की ड्राइव और चाय के भरपूर प्याले तक. मेरे लिए इस वक्त को इतना यादगार बनाने के लिए धन्यवाद.

Advertisement

विक्की कौशल का किया धन्यवाद

विक्की कौशल आप सबसे विनम्र, प्रतिभाशाली एक्टर में से एक हैं. जिनसे मैं मिली हूं, मैं बहुत लकी हूं मैंने आपके साथ स्क्रीन शेयर की, आपसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला.

 

Advertisement
Advertisement