scorecardresearch
 

मां का आशीर्वाद लेते हुए Pratik Sehajpal ने काटा केक, शेयर किया वीडियो

टीवी शो बिग बॉस के रनर अप प्रतीक सहजपाल अपनी मां से कितना प्यार करते हैं. इससे सभी वाकिफ हैं. फैंस दोनों की साथ में एक झलक पाने के लिए बेताब हैं. इसी बीच प्रतीक ने मां के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. जिसे देख फैंस भी भावुक हो उठे हैं.

Advertisement
X
मां का आर्शिवाद लेते हुए Pratik Sehajpal ने काटा केक, शेयर किया वीडियो
मां का आर्शिवाद लेते हुए Pratik Sehajpal ने काटा केक, शेयर किया वीडियो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रतीक ने लिया मां का आशीर्वाद
  • मां के साथ काटा केक
  • मां के साथ की रील शेयर

बिग बॉस के फर्स्ट रनर अप प्रतीक सहजपाल और उनकी मां के प्यार से पूरा देश वाकिफ है. शो के दौरान जब प्रतीक को कंटेस्टेंट ने मां की गाली दे दी थी तब प्रतीक का गुस्सा इतना था कि उन्होंने खुद को चोट पहुंचा ली थी और दीवार में कई बार अपना हाथ भी मारा.

प्रतीक ने जीता जनता का दिल

बिग बॉस शो में भले ही प्रतीक रनर अप रहे हों. लेकिन, जनता ने उन्हें खूब प्यार दिया है. शो से निकलने के बाद भी प्रतीक ने सबसे पहले अपनी मां का शुक्रिया किया था. प्रतीक ने कहा था आज वो जिस मुकाम पर हैं उसके पीछे उनकी मां की दुआ है. 

Karishma Tanna ने शेयर किया ब्राइडल एंट्री का वीडियो, दुल्हन के लिबास में लगीं अप्सरा

वीडियो में लिया मां का आशीर्वाद

इसी बीच प्रतीक ने मां का आशीर्वाद लेते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसमे प्रतीक अपनी मां के साथ 2 चॉकलेट केक काटते नजर आ रहे हैं. वीडियो में पहले प्रतीक अपनी मां का हाथ पकड़े केक काटते हैं. उसके बाद उनकी मां उन्हें आशीर्वाद देती हैं. फिर दोनों एक दूसरे को केक खिलाते हैं. दोनों के बीच की बॉन्डिंग वीडियो में साफ झलक रही है.

Advertisement

एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट हुए मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान, बेटे को विदा करते हुए भावुक हुईं एक्ट्रेस

फैंस को आया वीडियो पसंद

वीडियो पोस्ट करते हुए प्रतीक ने लिखा- मैं बिना किसी चीज के जीने से अच्छा मरना पसंद करूंगा. बिग बॉस ने निकलने के बाद फैंस प्रतीक की एक झलक पाने के इंतजार में रहते हैं. इसीलिए उनका यह वीडियो देख लगातार फैंस कमेंट सेक्शन में प्रतीक की तारीफ करते नहीं थक रहे. किसी ने क्यूट बताया तो एक फैन से लिखा आप दोनों को किसी की नजर ना लग जाए.

 

Advertisement
Advertisement