scorecardresearch
 

रिलेशनशिप में हैं Navya Naveli Nanda-Siddhanth Chaturvedi! दोनों की सोशल मीडिया पोस्ट से मिला हिंट

नव्या नवेली ने हाल ही में खुद की एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वह चांद के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. सिद्धांत चतुर्वेदी ने नव्या की इस पोस्ट पर इमोजी कॉमेंट की. वहीं, सिद्धांत की फोटो पर नव्या ने सूरज की इमोजी पोस्ट की.

Advertisement
X
नव्या नवेली नंदा, सिद्धांत चतुर्वेदी
नव्या नवेली नंदा, सिद्धांत चतुर्वेदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नव्या-सिद्धांत कर रहे डेट!
  • ऋषिकेश में वेकेशन पर साथ हैं दोनों!
  • नव्या की पोस्ट कर रही इशारा

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) एक बार फिर अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो नव्या, 'गली बॉय' एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhanth Chaturvedi) को डेट कर रही हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में दोनों के रिलेशनशिप की चर्चाएं तेज होती नजर आ रही हैं. दरअसल, नव्या ने एक पोस्ट शेयर की, जिससे साफ जाहिर होता है कि दोनों ही एक-दूसरे के साथ प्यार में हैं. पिछले साल के अंत में रिपोर्ट्स आई थीं कि दोनों काफी सीरियस रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इसपर सफाई नहीं दी थी. लेकिन सोशल मीडिया पर कॉमेंट्स इस ओर इशारा करते हैं कि दोनों डेट कर रहे हैं. 

नव्या ने शेयर की पोस्ट
नव्या नवेली ने हाल ही में खुद की एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वह चांद के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. सिद्धांत चतुर्वेदी ने नव्या की इस पोस्ट पर इमोजी कॉमेंट की. वहीं, सिद्धांत की फोटो पर नव्या ने सूरज की इमोजी पोस्ट की. नव्या ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "यह फोटो स्माइली, सितारे, चांद इमोजी ने क्लिक की है." इसके कुछ ही देर बाद सिद्धांत ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि अपना मन और मून, दोनों क्लियर. इसके साथ ही उन्होंने स्माइली इमोजी बनाई.

फैन्स ने दोनों की ही पोस्ट्स में एक चीज कॉमन देखी, वह है ऋषिकेश का ब्रिज. इसके साथ ही उनका कहना रहा कि दोनों ऋषिकेश में वेकेशन साथ में एन्जॉय कर रहे हैं. और ऊपर से दोनों का एक-दूसरे की पोस्ट पर कॉमेंट करना, डेटिंग अफवाहों को तूल देता नजर आ रहा है. हाल ही में एल (Elle) संग इंटरव्यू में सिद्धांत ने रिलेशनशिप को लेकर बात की थी. हालांकि, उन्होंने लड़की का नाम तो नहीं बताया था, लेकिन यह जरूर कहा था कि मुझे लगता है कि वह यह बात जानती है कि मैं उससे बेहतर नहीं कर सकता.

Advertisement

नव्या नवेली नंदा संग रिलेशनशिप पर बात करना पड़ा मीजान जाफरी को भारी, बोले- बहुत हंगामा हुआ

नव्या पेशे से एक ऑन्त्रप्रेन्यॉर हैं. शोबिज में कदम रखने का नव्या का कोई इरादा नहीं है. सोशल मीडिया पर नव्या अपनी हर बात को खुलकर रखती नजर आती हैं. इनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग भी है. वहीं, अगर सिद्धांत चतुर्वेदी की बात करें तो एक्टर के पास इस समय दो फिल्में हैं, 'खो गए हम कहां' और 'फोन भूत'. पहली फिल्म में एक्टर अनन्या पांडे संग नजर आने वाले हैं. वहीं, दूसरी फिल्म में वह कटरीना कैफ और ईशान खट्टर संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement